ETV Bharat / state

अस्पताल में अधिकारी मनाते रहे अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस, पास में जमीन पर ही इलाज के लिए तड़पते रहे बुजुर्ग - Elderly people suffering in hospital

महोबा के अस्पताल में अधिकारी अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस (International Day of Older Person) मनाने में व्यस्त थे और जमीन पर इलाज के लिए बुजुर्ग तड़प रहे थे. मौजूद पत्रकारों ने इलाज के लिए तड़प रहे बुजुर्गों की कवरेज की. तब जाकर स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों की आंखें खुलीं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 1, 2023, 9:36 PM IST

सीएमएस डॉ. पवन अग्रवाल ने दी जानकारी

महोबा: जिले में स्वास्थ्य महकमे की संवेदनहीनता की तस्वीर सामने आई है. जिसने मानवता को ही शर्मसार कर डाला. जिला अस्पताल परिसर में एक तरफ विभाग अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाता रहा वहीं, दूसरी तरफ 10 कदम की दूरी पर दो बुजुर्ग अपने इलाज के लिए जमीन पर तड़पते रहे. लेकिन, इन बुजुर्गों की चीख-पुकार को कार्यक्रम में मौजूद सीएमओ और सीएमएस ने नजरंदाज कर दिया. गनीमत रही की मौके पर मौजूद पत्रकारों ने इलाज के लिए तड़प रहे बुजुर्गों की कवरेज की. तब जाकर स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों की आंखें खुलीं और दोनों बुजुर्गों को वार्ड पहुंचाया गया.

हमेशा विवादों में रहने वाले जिला अस्पताल में जिम्मेदार स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी भी अपनी जिम्मेदारियों से कन्नी काटते देखे गए. ताजा मामला अस्पताल परिसर का है. यहां पर संवेदनहीनता की हदों को ही मौजूद स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों ने तार-तार कर दिया. आज पूरा विश्व अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस मना रहा है. लेकिन, महोबा में इस वृद्ध दिवस का जमकर मखौल उढ़ाया गया. अस्पताल परिसर में मौजूद स्वास्थय विभाग के अधिकारीयों ने मानवता को ही शर्मसार कर डाला. जबकि, अस्पताल परिसर में सीएमओ डॉक्टर आशाराम और सीएमएस डॉक्टर पवन अग्रवाल की मौजूदगी में इक्का-दुक्का ही वृद्धजनों की प्राथमिक जांच कर अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाया जा रहा था. दूसरी तरफ 10 कदम की दूरी पर दो बुजुर्ग अपने इलाज के लिए जमीन पर पड़े थे. इमरजेंसी वार्ड के करीब में ही अर्धनग्न अवस्था में पड़ा बुजुर्ग इलाज के लिए पुकारता रहा. दूसरी तरफ एक अन्य बुजुर्ग भी जमीन पर पड़ा डॉक्टरों की तरफ मदद की आस लगाए देखा गया. लेकिन, मानवता तार-तार करने वाली इस तस्वीर को देखने के बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी. नतीजन दोनों वृद्ध तड़पते रहे.

इसे भी पढ़े-सीएम योगी बोले- हर पुलिस लाइन में बने म्यूजियम, जहां पुराने उपकरणों को संजोकर रखा जाए

अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी कई बार वहां से निकले. लेकिन, किसी ने भी अपनी जिम्मेदारी को नहीं समझा. गनीमत रही की कवरेज के लिए वहां मौजूद पत्रकारों की नजर चीख-पुकार मचा रहे दोनों वृद्धों पर पड़ी. कवरेज करने के दौरान अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इसके बाद सीएमएस ने दोनों बुजुर्गों को तत्काल इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर दिया. जिला अस्पताल की ह्रदय विदारक तस्वीर स्वास्थ्य विभाग को उजागर कर रही थी. पूर्व में भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन, जब जिले के जिम्मेदार अधिकारी ही मौके पर मौजूद होने के बाद भी बुजुर्ग इलाज के लिए तड़पते रहे तो फिर जिला अस्पताल के अनुशासन का अनुमान आप खुद लगा सकते हैं.

इस मामले को लेकर सीएमएस डॉक्टर पवन अग्रवाल ने पल्ला झाड़ लिया और कहा कि जमीन पर पड़ा उक्त वृद्ध पिछले दिनों से अस्पताल के वार्ड नंबर 4 में भर्ती है. वह किसी तरीके से वार्ड से बाहर आ गया और जमीन पर पड़ा है. लेकिन, जब पत्रकारों ने इस मामले को गंभीरता से उठाया तो सीएमएस साहब को अपनी गलती का एहसास हुआ और जमीन पर पड़े बुजुर्गो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया.

यह भी पढ़े-North Central Railway : 300 स्थानों पर एक साथ चलाएगा स्वच्छता अभियान, जानिए क्या होंगे आयोजन

सीएमएस डॉ. पवन अग्रवाल ने दी जानकारी

महोबा: जिले में स्वास्थ्य महकमे की संवेदनहीनता की तस्वीर सामने आई है. जिसने मानवता को ही शर्मसार कर डाला. जिला अस्पताल परिसर में एक तरफ विभाग अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाता रहा वहीं, दूसरी तरफ 10 कदम की दूरी पर दो बुजुर्ग अपने इलाज के लिए जमीन पर तड़पते रहे. लेकिन, इन बुजुर्गों की चीख-पुकार को कार्यक्रम में मौजूद सीएमओ और सीएमएस ने नजरंदाज कर दिया. गनीमत रही की मौके पर मौजूद पत्रकारों ने इलाज के लिए तड़प रहे बुजुर्गों की कवरेज की. तब जाकर स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों की आंखें खुलीं और दोनों बुजुर्गों को वार्ड पहुंचाया गया.

हमेशा विवादों में रहने वाले जिला अस्पताल में जिम्मेदार स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी भी अपनी जिम्मेदारियों से कन्नी काटते देखे गए. ताजा मामला अस्पताल परिसर का है. यहां पर संवेदनहीनता की हदों को ही मौजूद स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों ने तार-तार कर दिया. आज पूरा विश्व अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस मना रहा है. लेकिन, महोबा में इस वृद्ध दिवस का जमकर मखौल उढ़ाया गया. अस्पताल परिसर में मौजूद स्वास्थय विभाग के अधिकारीयों ने मानवता को ही शर्मसार कर डाला. जबकि, अस्पताल परिसर में सीएमओ डॉक्टर आशाराम और सीएमएस डॉक्टर पवन अग्रवाल की मौजूदगी में इक्का-दुक्का ही वृद्धजनों की प्राथमिक जांच कर अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाया जा रहा था. दूसरी तरफ 10 कदम की दूरी पर दो बुजुर्ग अपने इलाज के लिए जमीन पर पड़े थे. इमरजेंसी वार्ड के करीब में ही अर्धनग्न अवस्था में पड़ा बुजुर्ग इलाज के लिए पुकारता रहा. दूसरी तरफ एक अन्य बुजुर्ग भी जमीन पर पड़ा डॉक्टरों की तरफ मदद की आस लगाए देखा गया. लेकिन, मानवता तार-तार करने वाली इस तस्वीर को देखने के बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी. नतीजन दोनों वृद्ध तड़पते रहे.

इसे भी पढ़े-सीएम योगी बोले- हर पुलिस लाइन में बने म्यूजियम, जहां पुराने उपकरणों को संजोकर रखा जाए

अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी कई बार वहां से निकले. लेकिन, किसी ने भी अपनी जिम्मेदारी को नहीं समझा. गनीमत रही की कवरेज के लिए वहां मौजूद पत्रकारों की नजर चीख-पुकार मचा रहे दोनों वृद्धों पर पड़ी. कवरेज करने के दौरान अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इसके बाद सीएमएस ने दोनों बुजुर्गों को तत्काल इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर दिया. जिला अस्पताल की ह्रदय विदारक तस्वीर स्वास्थ्य विभाग को उजागर कर रही थी. पूर्व में भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन, जब जिले के जिम्मेदार अधिकारी ही मौके पर मौजूद होने के बाद भी बुजुर्ग इलाज के लिए तड़पते रहे तो फिर जिला अस्पताल के अनुशासन का अनुमान आप खुद लगा सकते हैं.

इस मामले को लेकर सीएमएस डॉक्टर पवन अग्रवाल ने पल्ला झाड़ लिया और कहा कि जमीन पर पड़ा उक्त वृद्ध पिछले दिनों से अस्पताल के वार्ड नंबर 4 में भर्ती है. वह किसी तरीके से वार्ड से बाहर आ गया और जमीन पर पड़ा है. लेकिन, जब पत्रकारों ने इस मामले को गंभीरता से उठाया तो सीएमएस साहब को अपनी गलती का एहसास हुआ और जमीन पर पड़े बुजुर्गो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया.

यह भी पढ़े-North Central Railway : 300 स्थानों पर एक साथ चलाएगा स्वच्छता अभियान, जानिए क्या होंगे आयोजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.