ETV Bharat / state

महोबा: पेयजल आपूर्ति में लापरवाही, DM ने बुलाई बैठक - drinking water supply in mahoba

महोबा में पेयजल आपूर्ति संबंधित लापरवाही का मामला सामने आया है. जिलाधिकारी ने इस मामले को संज्ञान में लेकर बैठक बुलाई और संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगाई.

mahoba
महोबा
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 1:15 PM IST

Updated : May 27, 2020, 3:02 PM IST

महोबा: जनपद में विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हो रही पेयजल सम्बन्धी शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने पेयजल आपूर्ति के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की. जिलाधिकारी ने जनपद में पेयजल के लिए उपलब्ध संसाधनों और पेयजल परियोजनाओं के बारे में समीक्षा की.

इस दौरान उन्होंने पाया कि ज्यादातर परियोजनाएं अपनी आंशिक क्षमता पर ही चल रही हैं. इनमें से कई नलकूपों में मोटर खराब स्थिति में हैं, जिनको कई बार शिकायतों के बाद भी ठीक नहीं किया गया है.

इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए जिलाधिकारी ने जल निगम के सहायक अभियन्ता एसएस तोमर और विवेक गौतम को कड़ी फटकार लगायी. साथ ही कहा कि पेयजल आपूर्ति के सम्बन्ध में संबंध में यदि कोई लापरवाही हुई तो एफआईआर दर्ज करायी जायेगी. इसी दौरान उन्होनें कहा कि जल निगम और जल संस्थान एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप न करें, बल्कि अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए जनपद में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था को बेहतर बनायें.

जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में हैण्डपम्प, स्टैण्ड पोस्ट, सबमर्सिबल आदि सही कराने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार को निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि पशुओं के लिए पानी का इंतजाम किया जाए साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल से संबंधित कोई भी समस्या नहीं होनी चाहिए. उन्होंने नगर क्षेत्र में पेयजल समस्याओं को दुरुस्त कराने के लिए समस्त नगर निकाय के अधिशाषी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए.

जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को सूचित करते हुए कहा कि जिला स्तर पर विकास भवन में पेयजल कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है, जिसका फोन नं. 05281-255091 है. यदि किसी को पेयजल से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या है तो तत्काल इस नम्बर पर सूचित करें.

महोबा: जनपद में विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हो रही पेयजल सम्बन्धी शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने पेयजल आपूर्ति के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की. जिलाधिकारी ने जनपद में पेयजल के लिए उपलब्ध संसाधनों और पेयजल परियोजनाओं के बारे में समीक्षा की.

इस दौरान उन्होंने पाया कि ज्यादातर परियोजनाएं अपनी आंशिक क्षमता पर ही चल रही हैं. इनमें से कई नलकूपों में मोटर खराब स्थिति में हैं, जिनको कई बार शिकायतों के बाद भी ठीक नहीं किया गया है.

इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए जिलाधिकारी ने जल निगम के सहायक अभियन्ता एसएस तोमर और विवेक गौतम को कड़ी फटकार लगायी. साथ ही कहा कि पेयजल आपूर्ति के सम्बन्ध में संबंध में यदि कोई लापरवाही हुई तो एफआईआर दर्ज करायी जायेगी. इसी दौरान उन्होनें कहा कि जल निगम और जल संस्थान एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप न करें, बल्कि अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए जनपद में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था को बेहतर बनायें.

जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में हैण्डपम्प, स्टैण्ड पोस्ट, सबमर्सिबल आदि सही कराने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार को निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि पशुओं के लिए पानी का इंतजाम किया जाए साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल से संबंधित कोई भी समस्या नहीं होनी चाहिए. उन्होंने नगर क्षेत्र में पेयजल समस्याओं को दुरुस्त कराने के लिए समस्त नगर निकाय के अधिशाषी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए.

जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को सूचित करते हुए कहा कि जिला स्तर पर विकास भवन में पेयजल कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है, जिसका फोन नं. 05281-255091 है. यदि किसी को पेयजल से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या है तो तत्काल इस नम्बर पर सूचित करें.

Last Updated : May 27, 2020, 3:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.