महोबा: कोरोना महामारी को लेकर जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी और एसपी मणिलाल पाटीदार ने महोबा शहर के परमानन्द चौक, आल्हा चौक, भटीपुरा, नगर पालिका चौराहा आदि स्थानों पर लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लेने के उपरांत श्रीनगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बिलरही में राशन कोटा दुकान का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ग्राम में ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किये गए 500 मास्कों का जनसामान्य में वितरण किया.
बिलरही में मास्क वितरण के दौरान डीएम ने जनपद के सभी ग्राम प्रधानों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने-अपने गांव में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से आवश्यकतानुसार मास्क तैयार कराकर समस्त ग्रामवासियों में इनका वितरण सुनिश्चित कराएं. उन्होंने बताया कि शासन की तरफ से मास्क के लिए कपड़ा उपलब्ध कराया जा रहा है. स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार कराने के उपरांत मास्क की कीमत 13.60 रुपये पड़ती है. इस प्रकार सभी प्रधान अपने-अपने क्षेत्रवासियों के लिए मास्क तैयार कराएं और सभी लोगों में वितरण कराएं.
डीएम ने राशन दुकान के निरीक्षण के दौरान सभी कोटेदारों को यह निर्देश दिया कि राशनकार्ड में दर्ज प्रत्येक व्यक्ति को 5 किग्रा. निःशुल्क चावल उपलब्ध कराएं. ये भी कहा कि कोई भी व्यक्ति राशन लेने से वंचित न रहे और सख़्त हिदायत देते हुए कहा कि इस कार्य में घटतौली बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
उन्होंने इस दौरान लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि यह महामारी लोगों के संपर्क में आने से ही फैलती है, इसलिए किसी के भी घर आएं-जाएं नहीं. यहां-वहां अनावश्यक भ्रमण न करें. उन्होंने कहा कि किसान बन्धु गेहूं कटाई-मड़ाई, विक्रय केंद्रोंं और राशन की दुकानों आदि पर भीड़-भाड़ न लगाएं. उचित दूरी रखते हुए अपना कार्य सम्पन्न करें.
इस दौरान डीएम और एसपी ने सामूहिक रुप से कहा कि जनपद के सभी लोग जो स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं, वे अपने फोन में आरोग्य सेतु ऐप को अवश्य इंस्टॉल करें ताकि कोरोना से सुरक्षित रह सकें. अब तक जनपद की जनसंख्या के सापेक्ष मात्र 1.9% लोगों (20773) ने ही इस ऐप को इंस्टॉल किया है. उन्होंने कहा कि जो भी लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी करेगा उसके विरुद्ध महामारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में 38 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, आंकड़ा 843 पहुंचा