महोबा: लॉकडाउन के दौरान नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिये जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी, पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार संयुक्त रूप से नगर क्षेत्र में भ्रमण कर बैंक, डाकखाने और दुकानों आदि का निरीक्षण किया गया. डीएम और एसपी ने दुकानदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राहकों के लिये दुकान के सामने एक-एक मीटर की दूरी पर मार्किंग कर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करायें.
कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश
डीएम ने कहा कि अपनी दुकानों पर भीड़-भाड़ होने की स्थिति में जिला प्रशासन को तत्काल सूचना दें. कोरोना की समस्या के दौरान किसी भी ग्राहक से धन उगाही के प्रयोजन से उचित मूल्य से अधिक कीमत पर सामान की बिक्री कतई न की जाए. यदि ऐसा कोई भी मामला संज्ञान में आता है तो सम्बन्धित दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
बैंकों और डाकखाने का लिया जायजा
भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बैंकों और डाकखाने में जाकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने वहां मौजूद स्टाफ को कोरोना वायरस (कोविड-19) के मद्देनजर बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसके अलावा सड़क पर जा रहे वाहन सवारों से पूछताछ कर आवश्यक कार्रवाई भी की गई.