महोबा: जिले के विद्युत विभाग में तैनात संविदाकर्मी लाइनमैन हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया था. उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालात नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. झांसी ले जाते समय में उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हाई वोल्टेज लाइन पर कर रहा था काम
कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र में विद्युत विभाग में लाइनमैन पद पर तैनात संविदाकर्मी मुकेश कुमार कुशवाहा (24 साल) कस्बे के बीएसएनएल टावर के पास शटडाउन लेकर हाई वोल्टेज लाइन पर कार्य कर रहा था. तभी विभागीय लापरवाही के चलते लाइट आ जाने के कारण लाइनमैन करंट से बुरी तरह झुलस गया. इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल महोबा लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार देने के बाद भी उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ. इस पर चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया. झांसी पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई. इसके बाद परिजन मृतक के शव को वापस जिला चिकित्सालय ले आए.
मुकेश कुमार हमारा भतीजा है. वह कुलपहाड़ पावर हाउस में संविदा कर्मी था. 11 हजार वोल्ट की लाइन ठीक करते समय उसे करंट लग गया. डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया था. रास्ते में उसकी मौत हो गई है.
कृष्णकांत, मृतक के परिजन
संविदाकर्मी लाइन ठीक करने गया था. अचानक वह करंट की चपेट में आ गया. इलाज के दौरान इसकी मौत हो गई है.
महेंद्र प्रताप सिंह, सब इंस्पेक्टर