महोबा: कुलपहाड़ रेलवे स्टेशन पर काम करते वक्त एक संविदाकर्मी लाइनमैन कंरट की चपेट में आ गया. इससे लाइनमैन बुरी तरह झुलस गया. सहकर्मियों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसको झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया.
जाने पूरा मामला
- मामला महोबा जिले के कुलपहाड़ रेलवे स्टेशन का है.
- संविदा पर कार्यरत लाइनमैन ग्यासीलाल ग्यारह हजार की लाइन में काम कर रहे थे.
- इसी बीच अचानक करंट आ जाने से ग्यासीलाल बुरी तरह झुलस गया.
- मौके पर मौजूद सहकर्मियों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
कुलपहाड़ लाइन में काम कर रहे ग्यासी लाल विद्युत करंट की चपेट में आ गया. उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. यहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
-शैलेन्द्र कुमार, अपर अभियंता कुलपहाड़
करंट से झुलसा मरीज अस्पताल में लाया गया है. जिसकी हालत नाजुक होने पर प्राथमिक उपचार कर झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
-डॉ. जितेंद्र कुमार, चिकित्सक, जिला अस्पताल
यह भी पढ़ें - पुलिसकर्मियों पर नहीं दर्ज हुई है FIR, एसपी ने कही जांच की बात