महोबा: चुनावी माहौल के दौरान पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. अन्तर्राज्यीय चरस की तस्करी करने वाले गिरोह की सदस्य बिहार निवासी एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महिला के पास से तकरीबन 22 लाख रुपये कीमत की साढ़े 4 किलो चरस बरामद की गई है. तस्करी में शामिल अन्य सदस्यों की तलाश को लेकर टीम गठित कर दी गई है. चरस तस्करी के इस मामले के तार नेपाल से जुड़ें बताये जा रहे हैं.
बुंदेलखंड में अब शहरी नशे का कारोबार पैर पसारने लगा है. महोबा में अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी का मामला सामने आया है. पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह की एक महिला सदस्य को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से तकरीबन ₹22 लाख कीमत की साढ़े 4 किलो चरस बरामद की हुई है. बताया जाता है कि विधानसभा चुनाव को लेकर चरखारी कोतवाली पुलिस चेकिंग अभियान (Charkhari Kotwali Police Checking Campaign) चला रही थी.
यह भी पढ़े:-बड़ी संख्या में तस्करी के लिए रखे गए गोवंश मिले, 8 तस्कर गिरफ्तार
पुलिस को सूपा स्टेशन के पास एक महिला संदिग्ध गतिविधियां करती दिखी. पुलिस ने जब उससे पूछताछ और तलाशी की तो सभी हैरत में पड़ गए. महिला के बैग से साढ़े 4 किलो चरस बरामद हुई. महिला बिहार की रहने वाली है. जिसका नाम शैलू निशा है. पुलिस ने तत्काल महिला को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेजा दिया है. पुलिस तस्करी में शामिल गिरोह के अन्य सदस्यों को लेकर महिला से पूछताछ कर रही है. वहीं, गिरोह के अन्य तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम भी गठित की गई है. बताया जाता है कि नेपाल से यह चरस महोबा पहुंची है. ऐसे में पुलिस नेपाल से बिहार और महोबा का क्या कनेक्शन है इसको लेकर जांच की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप