महोबाः जिले में मंगलवार रात चोरों ने प्राचीन मंदिर में धावा बोलकर सैकड़ों वर्ष पुरानी रामजानकी, लक्ष्मण, धनुषधारी और दुर्गा मां की बेशकीमती मूर्तियां पार कर दीं. स्थानीय लोगों ने चोरी की सूचना पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.
सैकड़ों वर्ष पुरानी मूर्तियां चोरी
- मामला जिले के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के सुंगिरा गांव का है.
- यहां मंगलवार रात्रि चोरों ने सैकड़ों वर्ष पुराने धनुषधारी मंदिर में धावा बोला.
- चोरों ने ताला तोड़कर भगवान राम, जानकी, लक्ष्मण, विष्णु और दुर्गा मां की प्रतिमा चुरा ली.
- सुबह मंदिर के पुजारी ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
- मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने मामले की जांच की.
इसे भी पढ़ें- मथुरा जिले में नहीं थम रही ट्रैक्टर चोरी की वारदात
धनुषधारी मंदिर से मूर्ति चोरी की सूचना मिली थी, जिसकी जांच-पड़ताल की जा रही है. यह सैकड़ों वर्ष पुराना मंदिर बताया जा रहा है.
-सुबोध मणि शर्मा, तहसीलदार