महोबा: जिले में कोरोना वायरस को लेकर लोग सजग हैं. ऐसे में महोबा के श्रीनगर की ग्राम प्रधान अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक कर रही हैं. ग्राम प्रधान कल्पना अमित दीक्षित जागरूकता बढ़ाने के लिए डुग्गी पिटवाकर और माइक से लोगों से दूरी बनाए रखने की अपील कर रही हैं. इसके साथ ही पूरे कस्बे को सैनिटाइज भी करा रही हैं.
वे लोगों को इस लॉकडाउन के महत्व बता रही हैं ताकि लोग कोरोना से बचाव कर सकें. बाहर से आ रहे लोगों को आइसोलेट करने के लिए राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. पूरे कस्बे को सैनिटाइज कराया जा रहा है, जिससे इस महामारी से लड़ा जा सके.
ग्राम प्रधान कल्पना अमित दीक्षित ने सराहना करते हुए कहा कि गांव के सभी लोग अपने-अपने स्तर से सहयोग कर रहे हैं. जरूरतमंदों तक लंच पैकेट पहुंचाए जा रहे हैं. राशन सामग्री के पैकेट भी पहुंचाए जा रहे हैं. लोगों को मास्क का भी वितरण किया जा रहा है.
जिले में इसी प्रकार ग्राम मवई में ग्राम प्रधान पुष्पराज सिंह और बिलरही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अवधेश वर्मा भी अपने गांव को सैनिटाइज करा रहे हैं.