महोबा: जनपद के चरखारी में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में पिता के साथ सवार दो छात्राओं और उसकी सहेली को जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर में जहां पिता सहित दोनों छात्राएं घायल हो गई. वहीं बाइक पर बैठी सहेली की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. जबकि आरोपी चालक डंपर सहित मौके से फरार हो गया.
महोबा के चरखारी में तेज रफ्तार वाहनों के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. बीते दिनों तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से एक होमगार्ड की जान चली गई थी और पूर्व में भी कई हादसे रफ्तार के कारण हो चुके हैं, लेकिन इस पर कोई नियंत्रण नहीं हो पा रहा. ऐसी ही एक घटना उस समय घटित हुई जब परीक्षा देकर पिता के साथ लौट रही दो छात्राओं और उसकी सहेली को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमें पिता सहित दोनों छात्राएं तो घायल हो गई, लेकिन सहेली की मौत हो गई.
कुआं गांव निवासी भवानीदीन की दो पुत्रियां आराधना और अर्चना खरेला कस्बे में संचालित गोकुल प्रसाद स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा हैं. इन्हीं के साथ गांव में रहने वाले कल्लू सेन की पुत्री प्रतीक्षा भी यहां पढ़ती है. बताया जा रहा है कि परीक्षा होने के बाद पिता भवानीदीन अपनी दोनों पुत्रियों सहित गांव में ही रहने वाले कल्लू सेन की पुत्री प्रतीक्षा को बाइक पर बैठाकर गांव जाने से पहले पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने जा रहा थे. तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे ये हादसा हो गया. वहीं, आरोपी चालक डंपर सहित मौके से फरार हो गया.
इसे भी पढे़ं- श्रद्धालुओं से भरी बस में ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, कई घायल