ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में चार अंतर्जनपदीय बदमाश गिरफ्तार - mahoba police news

महोबा जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चार अंतर्जनपदीय अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए अपराधियों में दो के ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित था. वहीं मुठभेड़ में घयाल अपराधी को पुलिस ने जिला अस्पताल मे भर्ती कराया है.

चार अंतर्जनपदीय बदमाश गिरफ्तार
चार अंतर्जनपदीय बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 2:06 PM IST

महोबा: जिले के पनवाड़ी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चार अंतर्जनपदीय अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से अपाचे बाइक, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया है. पुलिस मुठभेड़ में घायल अपराधी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दो बदमाशों पर एसपी की ओर से 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया था.

चार अंतर्जनपदीय बदमाश गिरफ्तार
मुठभेड़ में इनामी अपराधी घायलमामला जिले के पनवाड़ी कोतवाली क्षेत्र के झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित राठ हरपालपुर लिंक रोड का है. जहां एसपी अरुण कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. सुबह चार बजे झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित राठ हरपालपुर लिंक रोड के पास चेकिंग कर रही पुलिस ने अपाचे बाइक सवार चार लोगों को रोकने का प्रयास किया. अपराधियों ने पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास किया, इस दौरान पुलिस मुठभेड़ में एक 25 हजार के इनामी और अंतर्जनपदीय अपराधी अंशू उर्फ आशीष राजपूत को पैर में गोली लग गई. जिसके बाद वह घायल होकर गिर पड़ा, वहीं पुलिस ने तीनों अपराधी विकास राजपूत, प्रीतम राजपूत और अमन को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने अपराधियों के पास से 315 बोर के तीन अवैध तमंचे, 12 जिंदा कारतूस, 2 खोखा एक बिना नम्बर की अपाचे बाइक बरामद की है. गोली लगने से घायल हुए अपराधी अंशू उर्फ आशीष राजपूत को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना मिलने पर सीओ कालूसिंह, एसपी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने अस्पताल पहुंच घायल का हाल जाना और पुलिस टीम को बधाई दी.

इंस्पेक्टर पनवाड़ी अपनी टीम के साथ चेकिंग अभियान के दौरान भाग रहे चार बदमाशों का पीछा कर रहे थे. तभी मुठभेड़ में चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ में आशीष राजपूत उर्फ अंशु पैर में गोली लगने से घायल हो गया है. जिस पर 25 हजार का इनाम भी पूर्व में घोषित है. साथ ही तीन अन्य आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं, यह सभी अंतर्जनपदीय बदमाश हैं.

-अरुण कुमार श्रीवास्तव, एसपी महोबा

महोबा: जिले के पनवाड़ी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चार अंतर्जनपदीय अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से अपाचे बाइक, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया है. पुलिस मुठभेड़ में घायल अपराधी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दो बदमाशों पर एसपी की ओर से 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया था.

चार अंतर्जनपदीय बदमाश गिरफ्तार
मुठभेड़ में इनामी अपराधी घायलमामला जिले के पनवाड़ी कोतवाली क्षेत्र के झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित राठ हरपालपुर लिंक रोड का है. जहां एसपी अरुण कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. सुबह चार बजे झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित राठ हरपालपुर लिंक रोड के पास चेकिंग कर रही पुलिस ने अपाचे बाइक सवार चार लोगों को रोकने का प्रयास किया. अपराधियों ने पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास किया, इस दौरान पुलिस मुठभेड़ में एक 25 हजार के इनामी और अंतर्जनपदीय अपराधी अंशू उर्फ आशीष राजपूत को पैर में गोली लग गई. जिसके बाद वह घायल होकर गिर पड़ा, वहीं पुलिस ने तीनों अपराधी विकास राजपूत, प्रीतम राजपूत और अमन को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने अपराधियों के पास से 315 बोर के तीन अवैध तमंचे, 12 जिंदा कारतूस, 2 खोखा एक बिना नम्बर की अपाचे बाइक बरामद की है. गोली लगने से घायल हुए अपराधी अंशू उर्फ आशीष राजपूत को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना मिलने पर सीओ कालूसिंह, एसपी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने अस्पताल पहुंच घायल का हाल जाना और पुलिस टीम को बधाई दी.

इंस्पेक्टर पनवाड़ी अपनी टीम के साथ चेकिंग अभियान के दौरान भाग रहे चार बदमाशों का पीछा कर रहे थे. तभी मुठभेड़ में चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ में आशीष राजपूत उर्फ अंशु पैर में गोली लगने से घायल हो गया है. जिस पर 25 हजार का इनाम भी पूर्व में घोषित है. साथ ही तीन अन्य आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं, यह सभी अंतर्जनपदीय बदमाश हैं.

-अरुण कुमार श्रीवास्तव, एसपी महोबा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.