ETV Bharat / state

कांग्रेस युवा महोबा जिलाध्यक्ष पर फायरिंग, बचाव में आया रिश्तेदार हुआ घायल - attack on congress leader

महोबा में बेखौफ दबंगों ने कार हटाने के विवाद में कांग्रेस युवा मोर्चा के जिलाअध्यक्ष पर की फायरिंग. महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के लवकुश तिराहे के पास का है मामला. कांग्रेस नेता पर हमला करने आए बदमाशों के कई राउंड फायरिंग में नेता का रिश्तेदार हुआ घायल.

कांग्रेस नेता पर फायरिंग
कांग्रेस नेता पर फायरिंग
author img

By

Published : Jan 10, 2022, 7:04 AM IST

महोबाः उत्तर प्रदेश में दबंगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. महोबा जिले में रात के समय बेखौफ दबंगों ने कार हटाने के विवाद में कांग्रेस युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पर फायरिंग कर दी. बचाव करने के दौरान कांग्रेस नेता के रिश्तेदार को गोली लग गई और वो गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एंबुलेंस से झांसी रेफर कर दिया गया है. सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंची शहर कोतवाली पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

यह भी पढ़ें- यूपी इलेक्शन में चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस के साथ तीसरी आंख की नजर: एडीजी कानून व्यवस्था


मामला महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के लवकुश तिराहे के पास का है. जहां कांग्रेस युवा जिला अध्यक्ष छत्रपाल यादव अपने कुछ साथियों के साथ लवकुश नगर तिराहे के पास खड़ा था. इसी दौरान एक व्यक्ति अपने वाहन से निकला और रास्ते में खड़े चार पहिया वाहन को हटाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी. अचानक आरोपी अपने कुछ सशस्त्र साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और कई राउंड फायरिंग कर दी. इसी दौरान कांग्रेसी नेता छत्रपाल यादव का रिश्तेदार चंद्रपाल यादव अचानक सामने आ गया और उसे गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

कांग्रेस नेता पर हमला करने आए बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. बताया जाता है कि चंद्रपाल यादव अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में निवास करता है. घायल को इलाज के लिए परिजन महोबा जिला अस्पताल लेकर पहुंचे हैं. उसकी हालत नाजुक देख झांसी मेडिकल के लिये रेफर कर दिया गया है. कई राउंड फायरिंग में कांग्रेसी नेता बाल-बाल बचे. पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

महोबाः उत्तर प्रदेश में दबंगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. महोबा जिले में रात के समय बेखौफ दबंगों ने कार हटाने के विवाद में कांग्रेस युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पर फायरिंग कर दी. बचाव करने के दौरान कांग्रेस नेता के रिश्तेदार को गोली लग गई और वो गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एंबुलेंस से झांसी रेफर कर दिया गया है. सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंची शहर कोतवाली पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

यह भी पढ़ें- यूपी इलेक्शन में चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस के साथ तीसरी आंख की नजर: एडीजी कानून व्यवस्था


मामला महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के लवकुश तिराहे के पास का है. जहां कांग्रेस युवा जिला अध्यक्ष छत्रपाल यादव अपने कुछ साथियों के साथ लवकुश नगर तिराहे के पास खड़ा था. इसी दौरान एक व्यक्ति अपने वाहन से निकला और रास्ते में खड़े चार पहिया वाहन को हटाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी. अचानक आरोपी अपने कुछ सशस्त्र साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और कई राउंड फायरिंग कर दी. इसी दौरान कांग्रेसी नेता छत्रपाल यादव का रिश्तेदार चंद्रपाल यादव अचानक सामने आ गया और उसे गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

कांग्रेस नेता पर हमला करने आए बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. बताया जाता है कि चंद्रपाल यादव अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में निवास करता है. घायल को इलाज के लिए परिजन महोबा जिला अस्पताल लेकर पहुंचे हैं. उसकी हालत नाजुक देख झांसी मेडिकल के लिये रेफर कर दिया गया है. कई राउंड फायरिंग में कांग्रेसी नेता बाल-बाल बचे. पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.