महोबाः महोबा जिले में चलते डम्पर में आग लगने से हड़कंप मच गया. चालक ने डम्पर से कूदकर अपनी जान बचाई. इसी दौरान आग की लपटों से ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन टूटकर डम्पर पर गिर गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड और बजरिया चौकी पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के बजरिया रेलवे अण्डरब्रिज का है. हमीरपुर जिले के निवादा से गिट्टी उतारकर वापस आ रहे डम्पर में अचानक आग लग गई. आग की लपटें इतनी भीषण थी कि डम्पर के ऊपर से निकली हाइटेंशन लाइन भी आग की चपेट में आकर टूट गई और विद्युत सप्लाई बाधित हो गई. हालांकि हाइटेंशन लाइन टूटने के बाद भी पुलिस की सक्रियता से बड़ा हादसा टल गया. डम्पर में आग लगते ही चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड और बजरिया चौकी पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हादसे के दौरान रेलवे अण्डरब्रिज के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी-लम्बी कतारें लग गईं. हालांकि इस दौरान कोई जान-माल की हानि नहीं हुई.
पूरी गाड़ी में आग फैलने के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी
डम्पर चालक हम्मद शरीफ ने बताया कि वह निवादा से महोबा आ रहा था. जैसे ही वह बजरिया रेलवे अंडरब्रिज के पास पहुंचा तभी डम्पर के इंजन में आग लग गई. चालक का कहना है कि वह आग लगते ही डम्पर से कूद गया. इसके तुरंत बाद फायर ब्रिगेड को फोन किया, लेकिन फोन नहीं लगा. चालक का कहना है कि जब गाड़ी में आग पूरी तरह से फैल गई तब फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई. इसके बाद आग पर काबू पाया गया.
दो गाड़ियों को आग बुझाने के लिए भेजा
फायर ब्रिगेड प्रभारी देवेश तिवारी ने बताया कि यह ट्रक निवादा से गिट्टी खाली करके महोबा आ रहा था. ड्राइवर द्वारा बताया गया है कि डम्पर में आग लगने की सूचना मिलते ही पहले छोटी गाड़ी को आग पर काबू करने के लिए भेजा गया. उसके बाद बड़ी गाड़ी को मौके पर भेजकर आग पर काबू पाया गया.