ETV Bharat / state

तौल ना होने पर किसानों ने किया हंगामा

author img

By

Published : Jan 20, 2021, 11:03 PM IST

महोबा जिले में किसानों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. व्यापारियों और कमीशन एजेंटों के बीच विवाद चल रहा है, जिससे किसानों के फसल की तौल नहीं हो रही है.

किसानों ने मंडी में किया हंगामा
किसानों ने मंडी में किया हंगामा

महोबा: जिले में व्यापारियों और कमीशन एजेंटों के बीच विवाद चल रहा है, इसके चलते फसल की खरीद नहीं होने से नाराज किसानों ने मंडी परिसर में नारेबाजी कर बाईपास रोड पर जाम लगा दिया. जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. किसानों का गुस्सा इतने पर भी शांत नहीं हुआ. किसानों ने मंडी समिति के ऑफिस पहुंचकर मंडी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.

मुख्यालय स्थित नवीन कृषि मंडी पर रोज की तरह सुबह किसान अपनी फसल बेचने मंडी पहुंचे. मंडी में चल रहे व्यापारियों और एजेंटों के बीच विवाद के चलते किसानों की फसल की तौल कई घंटों के बाद भी न होने से किसान भड़क गए. किसानों ने मंडी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर मंडी गेट पर जाम लगा दिया, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई. किसानों ने मंडी सचिव से फसल की तौल कराने को कहा. मंडी सचिव ने तौल का आश्वासन देकर उन्हें शांत किया.

किसान मोहन लाल ने बताया कि हम लोग अपनी फसल लेकर सुबह से मंडी आए हुए हैं लेकिन अभी तक हमारी फसल की तौल तक नहीं हुई है. भूखे प्यासे हम लोग परेशान हो रहे हैं.

मंडी सचिव गौरव सिंह ने बताया कि मंडी में व्यापारियों और कमीशन एजेंटों के बीच तौल को लेकर विवाद है. आज मीटिंग रखी गई है. किसानों की फसल की तौल में देरी हो रही है. सभी को बुला लिया गया है. किसान भी ऑफिस में बैठे हुए हैं. आपस में बात कर मामला शांत कराया जा रहा है.

महोबा: जिले में व्यापारियों और कमीशन एजेंटों के बीच विवाद चल रहा है, इसके चलते फसल की खरीद नहीं होने से नाराज किसानों ने मंडी परिसर में नारेबाजी कर बाईपास रोड पर जाम लगा दिया. जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. किसानों का गुस्सा इतने पर भी शांत नहीं हुआ. किसानों ने मंडी समिति के ऑफिस पहुंचकर मंडी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.

मुख्यालय स्थित नवीन कृषि मंडी पर रोज की तरह सुबह किसान अपनी फसल बेचने मंडी पहुंचे. मंडी में चल रहे व्यापारियों और एजेंटों के बीच विवाद के चलते किसानों की फसल की तौल कई घंटों के बाद भी न होने से किसान भड़क गए. किसानों ने मंडी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर मंडी गेट पर जाम लगा दिया, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई. किसानों ने मंडी सचिव से फसल की तौल कराने को कहा. मंडी सचिव ने तौल का आश्वासन देकर उन्हें शांत किया.

किसान मोहन लाल ने बताया कि हम लोग अपनी फसल लेकर सुबह से मंडी आए हुए हैं लेकिन अभी तक हमारी फसल की तौल तक नहीं हुई है. भूखे प्यासे हम लोग परेशान हो रहे हैं.

मंडी सचिव गौरव सिंह ने बताया कि मंडी में व्यापारियों और कमीशन एजेंटों के बीच तौल को लेकर विवाद है. आज मीटिंग रखी गई है. किसानों की फसल की तौल में देरी हो रही है. सभी को बुला लिया गया है. किसान भी ऑफिस में बैठे हुए हैं. आपस में बात कर मामला शांत कराया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.