महोबा : जिले में रोडवेज बस अड्डे के पास विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई. विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल, महोबा जिले के रोडवेज परिसर से मुस्कुरा जाने के लिए निकली. उसी दौरान बिजली के तार बस में फंसकर टूट गया.
टूटे बिजली के तार बस के ऊपर गिर गया, जिससे बस में यात्रियों में हड़कंप मच गया. हादसे के समय बस में लगभग 25 यात्री सवार थे. मौके पर मौजूद यातायात प्रभारी अरविंद मिश्रा और उनकी टीम ने किसी तरह यात्रियों को बाहर निकाला और तार को बस से अलग किया. हालांकि हादसे के समय कोई जान-माल की हानि नहींं हुई.
यातायात प्रभारी अरविंद मिश्रा ने बताया कि एक रोडवेज बस सवारियों को लेकर बस अड्डे से बाहर निकली, उसी समय बस में बिजली का तार फंसकर टूट गया. बिजली का तार टूटकर बस की छत पर गिर गया, जिससे अफरा-तफरी का महौल बन गया. उन्होंने बताया कि वह हादसे के समय मौके पर मौजूद थे.
उन्होंने बांस से बिजली के तार को बस से हटाया, और बिजली कटवाई. यात्रियो को सावधानीपूर्वक निकलने के लिए कहा. बस में लगभग 20 से 25 यात्री सवार थे. तार गिरते ही सभी यात्रियों में खलबली मच गई थी, जिसके कारण सभी यात्री जल्दी- जल्दी बस से उतर रहे थे. हादसे में कोई नुकसान नहीं हुआ है.
इसे पढे़ं- BSP ने सिकंदरा विधानसभा सीट पर खेला ब्राह्मण कार्ड, लाल जी शुक्ला होंगे पार्टी के प्रत्याशी