महोबाः घर में गैस सिलेंडर में खाना बनाते समय विस्फोट होने की वजह से परसराम यादव और उसका परिवार गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया.
खाना बनाते समय सिलेंडर फटा
- मामला जनपद महोबा के अजनर कस्बे का है.
- जहां परसराम यादव के घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया.
- इसके चलते परसराम यादव, पत्नी संपत यादव और पुत्री चीनू यादव समेत पड़ोसी संतोष साहू गंभीर रूप से घायल हो गये.
- घायलों को आनन-फानन में जिला चिकित्सालय लाया गया.
- इसमें दो की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया.
घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि एक सिलेंडर फटने से चार लोग जल गए, जिसमें एक महिला संपत और उनकी पुत्री चीनू की हालत गंभीर है, जिन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा है.
-डॉ. ऋषभ पुरवार, जिला अस्पताल महोबा
पढ़ें-महोबाः क्रेसर व्यापारियों ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को सौपा शिकायती पत्र