ETV Bharat / state

वैक्सीन लगवाने के 15वें दिन डॉक्टर को हुआ कोरोना - महोबा कोरोना की वैक्सीन

महोबा में एक डॉक्टर को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने के 15वें दिन कोरोना हो गया. जिसके बाद डॉक्टर को होम क्वारन्टीन कर दिया गया है. डॉक्टर के कोरोना संक्रमित होने के कारण स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

डॉक्टर मिला कोरोना पॉजिटिव
डॉक्टर मिला कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 4:25 PM IST

महोबा: जिले में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने के 15वें दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात एक डॉक्टर के कोरोना संक्रमित होने से स्वास्थ्यकर्मियों में हड़कम्प मच गया है. संक्रमित डॉक्टर को होम क्वारन्टीन कर स्वास्थ्य केन्द्र में अहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं. महोबा जिले में डॉक्टर के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद एक्टिव केसों की संख्या दो पहुंच गई है.

डॉक्टर को हुआ कोरोना

यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत, खलासी की मौत

वैक्सीन लगवाने के बाद हुआ कोरोना

सरकार जिले को कोरोना मुक्त बनाने के लिए टीकाकरण का काम कर रही है. लेकिन जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुलपहाड़ में दंत रोग विशेषज्ञ के पद पर तैनात डॉक्टर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कोरोना संक्रमित डॉक्टर ने बीते एक मार्च को कोरोना का पहला टीका लगवाया था. डॉक्टर को दूसरा टीका 28 दिन बाद लगना है. जिला अस्पताल में आरटीपीसीआर से की गई जांच में डॉक्टर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. डॉक्टर के कोरोना संक्रमित होने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया. कोरोना संक्रमण के शिकार डॉक्टर को होम क्वारन्टीन किया गया है.

दो एक्टिव केस

महोबा के सीएमओ डॉ एमके सिन्हा ने बताया कि संक्रमित डॉक्टर एक डेंटल सर्जन है. डॉक्टर ने वैक्सीन की पहली डोज 1 मार्च को लगवाई थी. डोज लगने के बाद एन्टी बॉडी बनने में समय लगता है. वैक्सीन लगने के बाद भी पर्सनल सुरक्षा करनी चाहिए. जैसे मास्क सेनेटाइजर का प्रयोग रोज करना चाहिए. जनपद में अभी दो एक्टिव केस हैं.

महोबा: जिले में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने के 15वें दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात एक डॉक्टर के कोरोना संक्रमित होने से स्वास्थ्यकर्मियों में हड़कम्प मच गया है. संक्रमित डॉक्टर को होम क्वारन्टीन कर स्वास्थ्य केन्द्र में अहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं. महोबा जिले में डॉक्टर के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद एक्टिव केसों की संख्या दो पहुंच गई है.

डॉक्टर को हुआ कोरोना

यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत, खलासी की मौत

वैक्सीन लगवाने के बाद हुआ कोरोना

सरकार जिले को कोरोना मुक्त बनाने के लिए टीकाकरण का काम कर रही है. लेकिन जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुलपहाड़ में दंत रोग विशेषज्ञ के पद पर तैनात डॉक्टर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कोरोना संक्रमित डॉक्टर ने बीते एक मार्च को कोरोना का पहला टीका लगवाया था. डॉक्टर को दूसरा टीका 28 दिन बाद लगना है. जिला अस्पताल में आरटीपीसीआर से की गई जांच में डॉक्टर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. डॉक्टर के कोरोना संक्रमित होने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया. कोरोना संक्रमण के शिकार डॉक्टर को होम क्वारन्टीन किया गया है.

दो एक्टिव केस

महोबा के सीएमओ डॉ एमके सिन्हा ने बताया कि संक्रमित डॉक्टर एक डेंटल सर्जन है. डॉक्टर ने वैक्सीन की पहली डोज 1 मार्च को लगवाई थी. डोज लगने के बाद एन्टी बॉडी बनने में समय लगता है. वैक्सीन लगने के बाद भी पर्सनल सुरक्षा करनी चाहिए. जैसे मास्क सेनेटाइजर का प्रयोग रोज करना चाहिए. जनपद में अभी दो एक्टिव केस हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.