महोबा: जिले में सोमवार को डीएम अवधेश कुमार तिवारी ने मुख्यालय के मार्केट और मुख्य स्थानों जैसे आल्हा चौक, ऊदल चौक, जिला अस्पताल आदि जगहों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दुकानों पर भीड़ लगाए हुए लोगों को सोशल डिस्टेंसिन्ग के बारे में जागरूक किया.
जिलाधिकारी ने लोगों को सामाजिक दूरी बनाने की दी सलाह
जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने कहा कि जनपदवासियों की समस्या देखते हुए किराना व अन्य आवश्यक दुकानों के खोलने के समय को 2 घंटे बढ़ा दिया गया है. ताकि लोगों को आवश्यक सेवाएं प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो. उन्होंने ये भी कहा कि लोग सामान लेने में जल्दबाजी न करें बल्कि अपनी बारी का इंतजार करें. साथ ही लॉकडाउन का पालन करना न भूलें और सोशल डिस्टेंसिन्ग बनाए रखें. क्योंकि जब तक इस महामारी को रोकने के लिए कोई वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक सामाजिक दूरी बनाकर ही, इस वायरस को कंट्रोल किया जा सकता है.
डीएम ने निरीक्षण के दौरान दुकानदारों को भी हिदायत दी कि उनके द्वारा लॉकडाउन का पालन कराया जाए. यदि सोशल डिस्टेंसिन्ग ब्रेक होती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.