महोबाः डीआईजी चित्रकूट धाम के. सत्यनारायण द्वारा चरखारी कोतवाली का औचक निरीक्षण कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया. जिसमें सर्वप्रथम थाना परिसर में बने स्टॉफ आवासों का भृमण किया. साथ ही साफ-सफाई रखने के लिए कोतवाल विपिन कुमार त्रिवेदी को निर्देशित किया.
तत्पश्चात कोविड हेल्प डेस्क का जायजा लिया और कम्प्यूटर कार्यालय व मालखाना का विशेष रूप में निरीक्षण किया. मालखाने में रखे माल की जानकारी ली व मालखाना में रखे शस्त्र आदि को देख कर उनकी सफाई और दोबारा लेबलिंग कराने के निर्देश दिए. साथ ही अपराध रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर, आदि का गहनता से निरीक्षण किया गया.
निरीक्षण के बाद कोतवाली में तैनात उप निरीक्षकों के साथ बैठक की गई. जिसमें विवेचनाओं में गुणवत्ता कैसे लानी है, इसका सुचारू तरीका सभी विवेचकों को समझाया व सभी पुलिस कर्मियों को अपने परिवार से दिन में कम से कम एक बार फोन कर के जानकारी लेने को भी समझाया.
इस दौरान उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी जटाशंकर राव, कोतवाल विपिन कुमार त्रिवेदी को नगर में त्योहारों में सतर्कता बनाए रखने और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के निर्देश दिए. कोविड-19 के दिशा निर्देशों के अमल करने व लोगों को जागरूक करने की सीख दी. फिलहाल डीआईजी चरखारी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सन्तुष्ट नजर आए.
डीआईजी ने बताया की चरखारी कोतवाली का आज निरीक्षण किया. थाना परिसर में जो आवासीय परिसर है वहां पर गंदगी पड़ी हुई है. जिससे बीमारियां फैलेगीं, इसलिए साफ-सफाई के लिए निर्देशित किया गया है.