महोबाः शहर कोतवाली क्षेत्र के पठा तिराहा इलाके में सोमवार रात हिंदू संगठन के तीन पदाधिकारियों के साथ मारपीट और फायरिंग कर जानलेवा हमला किया गया. इसके बाद आक्रोशित हिंदू संगठन के युवाओं ने मुस्लिम मोहल्ले में जाकर हमला कर दिया, जिसमें एक मुस्लिम युवक को बेहरमी से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया गया. वहीं, कई राउंड फायरिंग करने की भी बात सामने आ रही है. सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल और हिंदू संगठन के कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए.
बताया जा रहा है कि इस दौरान एक बजरंग दल के कार्यकर्ता भी घायल हुए हैं. दोनों घायल युवकों को पुलिस द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया. दो संप्रदाय के बीच मामला तूल पकड़ते देख एसपी, एएसपी सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. बजरंग दल के पदाधिकारियों पर हुए हमले के आरोपियों में से एक को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री मयंक तिवारी ने बताया कि शहर के भटीपुरा क्षेत्र के पठा तिराहा में रहने वाले विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख जितेंद्र की माता के अस्थि विसर्जन में शामिल होकर बजरंग दल कानपुर प्रांत के सह संयोजक अवधेश शर्मा, अपने दो साथी जिला संयोजक विपिन भदोरिया और विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री मयंक तिवारी के साथ कार से वापस लौट रहे थे. आरोप है कि तभी आधा दर्जन से अधिक युवाओं ने कार का रस्ता रोक लिया. इससे पहले कोई कुछ समझ पाता, सभी लाठी-डंडों से हमलावर हो गए और मारपीट करने लगे.
आरोप है कि दबंगों ने दो राउंड फायरिंग भी की है, जिसमें सभी बाल- बाल बचे हैं. मारपीट देखकर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. वहीं सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. जानलेवा हमले की सूचना हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने तत्काल पुलिस को दी. सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस सहित बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए. देखते ही-देखते शहर कोतवाली में भी बड़ी तादाद में हिंदू संगठन के लोग इकट्ठा हो गए और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जमकर हंगामा किया.
आरोप है कि हिंदू संगठन के पदाधिकारियों पर हुए जानलेवा हमले को लेकर आक्रोशित कार्यकर्ता बड़ी संख्या में हमलावरों की तलाश करते हुए मुस्लिम बस्ती में जा पहुंचे, जहां अकील नामक युवक को लाठी-डंडों से मारा पीटा. इस दौरान जमकर फायरिंग भी की गई है. इसी मारपीट के दौरान और गोलीबारी की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए और हमलवारों में से एक युवक मोनू को पकड़कर पीट दिया. इस मारपीट में दोनों ही घायल हुए हैं.
मौके पहुंची पुलिस ने तत्काल दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची. मामला दो संप्रदाय से जुड़ा होने के चलते एसपी सुधा सिंह और एएसपी आर के गौतम भी मौके पर पहुंच गए. एहतियातन कई थानों की पुलिस भी घटनास्थल पर तैनात कर दी गई है. मारपीट में घायल हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री मयंक तिवारी ने बताया कि उनके ऊपर जानलेवा हमला हुआ है, जिस पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा लिख लिया है. पूर्व में भी पुलिस को कई बार बताया जा चुका है कि उन्हें अपनी जान का खतरा है और आखिरकार आज वारदात भी हो गई.
वहीं, दूसरी तरफ घायल युवक अकील की मां जैनुब ने बताया कि 'उनका बेटा घर में था, तभी बड़ी संख्या में आए लोगों ने फायरिंग की और उसके पुत्र को मारते-पीटते ले गए हैं. बाद में पुलिस ने बताया कि उनका बेटा अस्पताल में भर्ती है. पुलिस ही उन्हें अस्पताल लेकर आई है. उनके बेटे को गंभीर चोटें आई है'.
पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने बताया कि 'हिंदू संगठन के पदाधिकारियों पर हुए हमले को लेकर तीन नामजद सहित एक अज्ञात पर धारा 307 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा लिखा गया है. एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य की तलाश को लेकर टीम गठित कर दी गई है'.
पढ़ेंः Haji Yaqoob Qureshi: पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उनके दोनों बेटे दूसरी जेलों में शिफ्ट