महोबा: जिले में झांसी- मानिकपुर रेलवे लाइन पर मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना जिले के शहर कोतवाली के बरीपुर रेलवे स्टेशन के पास की है.
मृतक के पिता शिव कुमार ने बताया कि उनका 30 वर्षीय बेटा रतीराम आश्रम जाने की बात कहकर घर से परसाहा के लिए निकला था. पुलिस के द्वारा सूचना मिली कि उसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा है. शहर कोतवाली एसआई अनुराग पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.