ETV Bharat / state

11वीं की छात्रा ने गुटखा खाने की शिकायत पर कर ली आत्महत्या, टीचर ने उसके पिता को बताई थी यह बात - छात्रा की गुटखा खाने की शिकायत

महोबा में एक छात्रा ने आत्महत्या (Girl Student Suicide In Mahoba) कर ली. बताया जा रहा है कि उसके पिता को बुलाकर स्कूल के शिक्षक ने उसकी गुटखा खाने की शिकायत (Girl Student Complaint of Gutkha) की थी. इसी से आहत होकर उसने यह कदम उठाया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 2, 2023, 3:25 PM IST

महोबा: कबरई थाना क्षेत्र में बुधवार रात को गुटखा की शिकायत पर छात्रा ने आत्महत्या कर ली. इससे परिवार में कोहराम मच गया. शिक्षक ने छात्रा की स्कूल में गुटखा खाने की शिकायत उसके पिता से की. इससे आहत होकर 11वीं की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. किशोरी को लेकर परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया. किशोरी के इस कदम से पूरे परिवार के होश उड़ गए.

कबरई थाना क्षेत्र के मोहल्ला विवेक नगर में रहने वाले अमित साहू की 17 वर्षीय बेटी अंजली 11वीं की छात्रा थी. परिजन बताते हैं कि उसका पिता मोहल्ले में ही एक किराना की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. उसकी पुत्री एक कन्या इंटर कॉलेज में पढ़ाई करती थी. बुधवार को छात्रा के पिता को कॉलेज बुलाकर अध्यापक ने उनकी बेटी की गुटखा खाने की शिकायत की. उसकी जामा तलाशी में भी गुटखा के पाउच बरामद किए गए. यही नहीं अध्यापक ने गुटखे की लत छूटने तक स्कूल न भेजने की हिदायत देते हुए लड़की को पिता के साथ घर भेज दिया. शायद यही वजह है कि गुटखा खाने की लत की शिकायत पिता से होने पर छात्रा खुद को लज्जित और अपमानित महसूस कर आत्महत्या कर ली.

अमित ने बताया कि वह बेटी को विद्यालय से घर ले आया और सभी लोग अपने काम में लग गए. लेकिन, किसी को ये अंदेशा नहीं था कि उनकी बेटी इतना बड़ा कदम उठा लेगी. बताया जाता है कि मकान के ऊपरी कमरे में जाकर उसने आत्महत्या कर ली. जब किशोरी देर तक घर में नहीं दिखाई दी तो परिजन छत पर पहुंचे, जहां ऊपर के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खोला गया तो नजारा देख सभी हैरत में पड़ गए.

किशोरी की स्थिति देखकर परिजनों के हाथ पैर फूल गए. तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कबरई लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. छात्रा की मौत होने से उसके परिवार में कोहरा मच गया. परिवार इस सदमे में है कि सिर्फ गुटखा के कारण उसकी बेटी ने आत्महत्या कर ली या फिर कोई और वजह है. इस मामले में थाना कबरई प्रभारी वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि लड़की के आत्महत्या करने का कारण अभी ज्ञात नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: IIT BHU में छात्रा से छेड़छाड़ : कपड़े उतारे और वीडियो बनाया, छात्रों का उग्र प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: फतेहपुर में शोहदे से परेशान 9वीं की छात्रा ने छोड़ा स्कूल, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

महोबा: कबरई थाना क्षेत्र में बुधवार रात को गुटखा की शिकायत पर छात्रा ने आत्महत्या कर ली. इससे परिवार में कोहराम मच गया. शिक्षक ने छात्रा की स्कूल में गुटखा खाने की शिकायत उसके पिता से की. इससे आहत होकर 11वीं की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. किशोरी को लेकर परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया. किशोरी के इस कदम से पूरे परिवार के होश उड़ गए.

कबरई थाना क्षेत्र के मोहल्ला विवेक नगर में रहने वाले अमित साहू की 17 वर्षीय बेटी अंजली 11वीं की छात्रा थी. परिजन बताते हैं कि उसका पिता मोहल्ले में ही एक किराना की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. उसकी पुत्री एक कन्या इंटर कॉलेज में पढ़ाई करती थी. बुधवार को छात्रा के पिता को कॉलेज बुलाकर अध्यापक ने उनकी बेटी की गुटखा खाने की शिकायत की. उसकी जामा तलाशी में भी गुटखा के पाउच बरामद किए गए. यही नहीं अध्यापक ने गुटखे की लत छूटने तक स्कूल न भेजने की हिदायत देते हुए लड़की को पिता के साथ घर भेज दिया. शायद यही वजह है कि गुटखा खाने की लत की शिकायत पिता से होने पर छात्रा खुद को लज्जित और अपमानित महसूस कर आत्महत्या कर ली.

अमित ने बताया कि वह बेटी को विद्यालय से घर ले आया और सभी लोग अपने काम में लग गए. लेकिन, किसी को ये अंदेशा नहीं था कि उनकी बेटी इतना बड़ा कदम उठा लेगी. बताया जाता है कि मकान के ऊपरी कमरे में जाकर उसने आत्महत्या कर ली. जब किशोरी देर तक घर में नहीं दिखाई दी तो परिजन छत पर पहुंचे, जहां ऊपर के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खोला गया तो नजारा देख सभी हैरत में पड़ गए.

किशोरी की स्थिति देखकर परिजनों के हाथ पैर फूल गए. तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कबरई लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. छात्रा की मौत होने से उसके परिवार में कोहरा मच गया. परिवार इस सदमे में है कि सिर्फ गुटखा के कारण उसकी बेटी ने आत्महत्या कर ली या फिर कोई और वजह है. इस मामले में थाना कबरई प्रभारी वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि लड़की के आत्महत्या करने का कारण अभी ज्ञात नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: IIT BHU में छात्रा से छेड़छाड़ : कपड़े उतारे और वीडियो बनाया, छात्रों का उग्र प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: फतेहपुर में शोहदे से परेशान 9वीं की छात्रा ने छोड़ा स्कूल, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.