ETV Bharat / state

रोडवेज बसों में नहीं किया जा रहा है कोविड नियमों का पालन - कोविड-19 न्यूज

महोबा जिले के परिवहन विभाग में प्रशासन द्वारा जारी की कोरोना संक्रमण से बचाव की गाइडलाइंस का खुला उल्लंघन देखने को मिल रहा है. रोडवेज बस स्टैंड पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना तो दूर बसों को भी सैनिटाइज नहीं कराया जा रहा. रोडवेज बस स्टैंड में कोरोना संक्रमण से बचाव के इंतजामों की हकीकत जमीनीस्तर पर कुछ और ही है.

महोबा रोडवेज बस.
महोबा रोडवेज बस.
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 8:21 PM IST

महोबाः जिले में परिवहन विभाग में प्रशासन द्वारा जारी की कोरोना संक्रमण से बचाव की गाइडलाइंस का खुला उल्लंघन देखने को मिल रहा है. रोडवेज बस स्टैंड पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना तो दूर बसों को भी सैनिटाइज नहीं कराया जा रहा. रोडवेज बस स्टैंड में कोरोना संक्रमण से बचाव के इंतजामों की हकीकत जमीनीस्तर पर कुछ और ही है. बसों में सोसल डिस्टेंसिग और मास्क के बिना ही यात्री यात्रा कर रहे हैं. विभागीय अधिकारी कुम्भकर्णी नींद में मस्त है.

महोबा रोडवेज बस.

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दूसरे चक्र में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को लेकर जिलाधिकारी ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों और कार्यालयों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना के निर्देश दिए थे, लेकिन महोबा रोडवेज परिसर में इसका पालन होता नहीं दिख रहा है. रोडवेज बस स्टैंड में कोरोना से बचाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

बस स्टैंड से विभिन्न जनपदों के लिए बसों का परिवहन किया जाता है. रोडवेज से आने जाने वाले यात्रियों की न तो थर्मल स्क्रीनिंग होती है और न ही बसों को सैनिटाइज किया जा रहा है. इतना ही नहीं, बसों में सवार अधिकांश यात्री बिना मास्क यात्रा करते नजर आ रहे हैं. बस स्टैंड से दिल्ली जा रही रोडवेज बस में 20 से अधिक यात्री सवार मिले. जिनके चेहरों पर न मास्क थे और न ही वे उचित दूरी का पालन कर रहे थे.

एआरएम हेमन्त मिश्रा ने सफाई देते हुए बताया कि कोविड-19 को देखते हुए 15 दिन में एक बार बसों को सैनिटाइज कराया जा रहा है. बसों में 50 यात्रियों के सफर करने का कोविड गाइडलाइंस के अनुसार अनुमति दी गई है. हमारे कर्मचारी यात्रियों को सैनिटाइज करा रहे हैं और मास्क के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

महोबाः जिले में परिवहन विभाग में प्रशासन द्वारा जारी की कोरोना संक्रमण से बचाव की गाइडलाइंस का खुला उल्लंघन देखने को मिल रहा है. रोडवेज बस स्टैंड पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना तो दूर बसों को भी सैनिटाइज नहीं कराया जा रहा. रोडवेज बस स्टैंड में कोरोना संक्रमण से बचाव के इंतजामों की हकीकत जमीनीस्तर पर कुछ और ही है. बसों में सोसल डिस्टेंसिग और मास्क के बिना ही यात्री यात्रा कर रहे हैं. विभागीय अधिकारी कुम्भकर्णी नींद में मस्त है.

महोबा रोडवेज बस.

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दूसरे चक्र में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को लेकर जिलाधिकारी ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों और कार्यालयों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना के निर्देश दिए थे, लेकिन महोबा रोडवेज परिसर में इसका पालन होता नहीं दिख रहा है. रोडवेज बस स्टैंड में कोरोना से बचाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

बस स्टैंड से विभिन्न जनपदों के लिए बसों का परिवहन किया जाता है. रोडवेज से आने जाने वाले यात्रियों की न तो थर्मल स्क्रीनिंग होती है और न ही बसों को सैनिटाइज किया जा रहा है. इतना ही नहीं, बसों में सवार अधिकांश यात्री बिना मास्क यात्रा करते नजर आ रहे हैं. बस स्टैंड से दिल्ली जा रही रोडवेज बस में 20 से अधिक यात्री सवार मिले. जिनके चेहरों पर न मास्क थे और न ही वे उचित दूरी का पालन कर रहे थे.

एआरएम हेमन्त मिश्रा ने सफाई देते हुए बताया कि कोविड-19 को देखते हुए 15 दिन में एक बार बसों को सैनिटाइज कराया जा रहा है. बसों में 50 यात्रियों के सफर करने का कोविड गाइडलाइंस के अनुसार अनुमति दी गई है. हमारे कर्मचारी यात्रियों को सैनिटाइज करा रहे हैं और मास्क के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.