महोबा: जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सात नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब जनपद में कोरोना के 88 केस हो चुके हैं, जिसमें 57 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. दो लोगों की मौत भी हो चुकी है.
कोरोना महामारी को लेकर भले ही जिला प्रशासन सतर्क हो, लेकिन मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अब तक जिले में कुल 88 कोरोना संक्रमित केस सामने आ चुके हैं. इसमें से 57 संक्रमितों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि दो लोगों की मौत हो चुकी है.
सात नए कोरोना पॉजिटिव मिले
सात कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन ने उन एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. वहां होने वाली सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है. साथ ही आसपास के इलाकों में सैनिटाइजेशन करवाया जा रहा है.
सीएमओ डॉ. सुमन ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के 88 केस हो चुके हैं. इनमें से 87 जिले से, जबकि एक हमीरपुर जिले का मरीज शामिल है. अब तक 57 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. हॉटस्पॉट एरिया में साफ-सफाई की व्यवस्था, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति और स्वास्थ्य सेवाएं चालू रहेगी. इसके अलावा सभी प्रकार की गतिविधियों पर रोक रहेगी.