महोबा: चित्रकूटधाम कमिश्नर और डीआईजी ने कोरोना वायरस के मद्देनजर विभिन्न इलाकों में भ्रमण किया. इस दौरान अधिकारियों ने जिले के गेहूं क्रय केंद्रों व अनुसूचित छात्रावास में संचालित आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया.
कमिश्नर गौरव दयाल और डीआईजी दीपक कुमार ने मंडी परिसर में केंद्रीय उपभोक्ता भंडार एवं विपणन केंद्र महोबा द्वारा संचालित गेहूं क्रय केंद्र के निरीक्षण के दौरान जिला खाद्य विपणन अधिकारी आरके पांडेय को निर्देश दिया कि किसानों से क्रय गेहूं का भुगतान 72 घंटे के अंदर कराया जाए. साथ ही खरीद केंद्र प्रभारियों को भी निर्देश दिया कि खरीद के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन अवश्य किया जाना चाहिए.
मौके पर डीएम ने मौजूद किसानों से फीडबैक लिया. जिले में चना, मसूर एवं सरसों की खरीद को लेकर डीएफएमओ ने अधिकारियों को बताया कि विशिष्ट मंडी रैपुरा और मंडी समिति चरखारी में अनाजों की खरीद हो रही है. इस पर कमिश्नर ने निर्देश दिया कि तीसरे केंद्र को भी जल्द से जल्द संचालित कराया जाए.
कमिश्नर और डीआईजी ने संयुक्त रूप से अनुसूचित छात्रावास में संचालित आश्रय स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान कमिश्नर गौरव दयाल ने कहा कि सेंटर में क्वारेंटाइन किए गए लोगों को पोषक भोजन दिया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि जनपद में गरीब, कमजोर एवं जरूरतमंदों को राहत सामग्री पारदर्शिता से उपलब्ध कराई जाए.