महोबा: एडीजी जोन के निर्देशानुसार महोबा जिला मुख्यालय में सीओ सदर ने भारी पुलिसबल के साथ बैंकों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान बैंकों में अलार्म सिस्टम, सुरक्षा गार्डों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई. साथ ही आगन्तुक रजिस्टर को चेक किया. इसके साथ ही लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक किया गया.
महत्वपूर्ण तथ्य-
- एडीजी जोन के निर्देश पर सीओ सदर ने बैंकों का निरीक्षण कर तैनात गार्डों को दिए दिशा-निर्देश.
- निरीक्षण के दौरान बैंक के आसपास लगी भीड़ व बाइकर्स से की गई पूछताछ.
महोबा जिला मुख्यालय के पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ोदा, भारतीय स्टेट बैंक सहित विभिन्न बैंकों का सीओ सदर राजकुमार पाण्डेय ने भारी पुलिस बल के साथ निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बैंकों के अलार्म, आगन्तुक रजिस्टर एवं बैंकों की सुरक्षा में तैनात गार्डों को मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान बैंकों के आसपास बेवजह खड़ी बाइकों और भीड़ को हटाया गया. साथ ही बैंक के आसपास लगी भीड़ व बाइकर्स से पूछताछ की गई. साथ ही उन्हें बैंकों के आसपास भीड़ एकत्रित न करने को कहा गया. इस दौरान शहर कोतवाल अनिल कुमार सिंह, एसआई स्वतंत्र गुप्ता सहित भारी पुलिसबल मौजूद रहे.
एडीजी, आईजी और एसपी के निर्देशानुसार बैंकों की सघन चेकिंग हो रही है. बैंकों के आसपास कोई अराजकतत्व, बाइकर्स जिनका बैंक में कोई काम नहीं है, टप्पेबाजी व छिनैती करने वालों पर नजर रखने के लिए बैंक के गार्डो को बताया जा रहा है कि मुस्तैदी से तैनात रहें. बैंक के अंदर जो भी व्यक्ति जा रहे हैं, वह सैनिटाइजर व मास्क का प्रयोग करके ही अंदर जाए.
राजकुमार पाण्डेय, सीओ सदर महोबा