महोबा: एक तेज रफ्तार कार ने शुक्रवार को घर के बाहर खेल रहे मासूम को रौंद दिया. घायल मासूम को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे. वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
घर के बाहर खेल रहा था मासूम
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर बजरिया स्थित सिंचाई विभाग कॉलोनी का है. खेमराज का डेढ़ वर्षीय पुत्र आदित्य अपने मकान के चबूतरे पर खेल रहा था. तभी मौदहा बांध हमीरपुर सब डिवीजन महोबा में तैनात अवर अभियंता पुष्पेंद्र की तेज रफ्तार कार ने मासूम आदित्य को रौंद दिया. कार चालक द्वारा मासूम को अचेत अवस्था में जिला चिकित्सालय लाया गया. वहां डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया. मासूम की मौत की खबर सुनते ही कार चालक मासूम के शव को छोड़कर भाग गया. अस्पताल पहुंचे मासूम के परिजनों ने मौत की खबर सुनते ही हंगामा शुरू कर दिया. मासूम के परिजनों ने कोतवाली महोबा में कार चालक के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
बिना बताए बच्चे को ले गए अस्पताल
आदित्य के पिता खेमराज ने बताया कि हमीरपुर बांध के जूनियर इंजीनियर पुष्पेंद्र कुमार ने कार को उनके बच्चे पर चढ़ा दिया. इसके बाद वह उन्हें बिना बताए ही बच्चे को लेकर अस्पताल में छोड़ गए. वहां उसकी मौत हो गई.
'अस्पताल आने से पहले ही बच्चे की हो चुकी थी मौत'
जिला अस्पताल के डॉ. वरुण कुमार ने बताया कि कुछ लोग एक बच्चे को लेकर अस्पताल आए थे. बच्चे को मृत अवस्था में लाया गया था. इसके शव को मर्चरी में रखवाया गया है.
पुलिस करेगी कार्रवाई
कोतवाली प्रभारी अनूप दुबे ने बताया कि सिंचाई विभाग के एक जेई की गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है. तहरीर के आधार में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.