महोबा : महोबा जिले में चेकिंग के दौरान 4 लाख 44 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई है. दरअसल, चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग द्वारा यूपी-एमपी बॉर्डर पर बैरियल लगाकर चेकिंग किया जा रहा था. इसी दौरान एक संदिग्ध लोडर भागने का प्रयास करने लगा. रोकने के बाद उक्त लोडर में सवार व्यक्तियों के पास से ₹4 लाख 44 हजार की नकदी बरामद हुई. इसकी सूचना तत्काल चुनाव ड्यूटी में लगे उड़नदस्ते को दी गई. मौके पर पहुंचे उड़नदस्ते ने बरामद हुई नकदी को जप्त कर लिया.
दरअसल, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन अभी से सतर्क और सजग हो चुका है. यही वजह है कि महोबा के यूपी-एमपी बॉर्डर पर प्रशासन द्वारा सघनता के साथ चेकिंग की जा रही है. आबकारी विभाग द्वारा कैमाहा के पास एक बैरियर लगाकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान एक संदिग्ध लोडर अचानक भागने का प्रयास करने लगा.
पुलिस ने भाग रहे लोडर को पकड़ लिया. चेंकिंग के दौरान लोडर में सवार तीन व्यक्तियों के पास से ₹4 लाख 44 हजार की नकदी बरामद की गई है. बरामद नकदी रुपयों से संबंधित कोई भी वैध प्रपत्र उक्त व्यक्तियों के पास बरामद नहीं हुए. ऐसे में तत्काल उड़नदस्ते को सूचना दी गई. मौके उड़नदस्ता प्रभारी धर्मेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे.
इसे भी पढ़ें- BJP को लगा बड़ा झटका, स्वामी प्रसाद मौर्य सपा में शामिल
पुलिस के अनुसार, पूछताछ के दौरान आरोपियों ने जब सही तथ्य बताया, उसके बाद बरामद नकदी को कोषागार में जमा करा दिया गया है. अभी सभी व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है. इतनी बड़ी रकम का कोई लेखाजोखा नहीं मिलने पर, उक्त व्यक्तियों को सात दिन के अंदर बरामद धनराशि के वैध प्रपत्र लाकर मुख्य विकास अधिकारी और वरिष्ठ कोषाधिकारी के पास दिखाने के लिए निर्देशित किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप