ETV Bharat / state

महोबा: वाट्सएप पर भड़काऊ पोस्ट करने पर पूर्व आईपीएस पर मुकदमा दर्ज

महोबा जिले में वाट्सएप ग्रुप में भड़काऊ पोस्ट करने पर ग्रुप एडमिन और पूर्व आईपीएस के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

etv bharat
महोबा में वाट्सएप ग्रुप पर भड़काऊ पोस्ट के लिए ग्रुप एडमिन और पूर्व आईपीएस पर मुकदमा दर्ज.
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 9:41 PM IST

Updated : Dec 20, 2019, 10:06 PM IST

महोबा: जिले में वाट्सएप ग्रुप पर भड़काऊ पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने ग्रुप सदस्य और उसके एडमिन पर मुकदमा पंजीकृत किया है. फिलहाल, जिस नम्बर से पोस्ट की गई है, वह नम्बर वजीह अहमद का है, जिसमें आईपीएस की वर्दी में फोटो लगी हुई है.

भड़काऊ पोस्ट पर पूर्व आईपीएस पर मुकदमा

महोबा जिले में वजीह अहमद नामक व्यक्ति ने जावेद बागवान के वाट्सएप ग्रुप पर भड़काऊ पोस्ट किया, जिसे पुलिस ने संज्ञान में लेकर सदर कोतवाली में मुक़दमा दर्ज कराया है. जिस नम्बर से भड़काऊ पोस्ट की गई, उस नम्बर में वजीह अहमद का फ़ोटो आता है.वजीह अहमद महोबा जिले में भी पूर्व में पुलिस अधीक्षक भी रह चुके है और डीआईजी बनकर वीआरएस (स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति ) ले चुके हैं. हालांकि पुलिस वजीह अहमद सिर्फ नाम बता रही है बाकी आगे क्या है कुछ भी बताने को तैयार नही है.

ये भी पढ़ें: CAA PROTEST LIVE UPDATE: यूपी में बवाल, हिंसा और आगजनी में 5 की मौत

पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने बताया कि एक ग्रुप में वजीह अहमद द्वारा भड़काऊ पोस्ट डाली गई, जिसे जावेद बागवान नामक व्यक्ति चला रहा है. इसलिए दोनों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. जावेद वागवान महोबा का रहने बाला है, जबकि वजीह अहमद का पता किया जा रहा है. इसमें आईपीसी की धारा 295 A व आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पूरे मामले पर ईटीवी संवाददाता ने वजीह अहमद से बात की. वजीह अहमद ने स्वीकर किया कि उनका ही मोबाइल नंबर है. ये पोस्ट परिजन या बच्चों ने किया होगा.

महोबा: जिले में वाट्सएप ग्रुप पर भड़काऊ पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने ग्रुप सदस्य और उसके एडमिन पर मुकदमा पंजीकृत किया है. फिलहाल, जिस नम्बर से पोस्ट की गई है, वह नम्बर वजीह अहमद का है, जिसमें आईपीएस की वर्दी में फोटो लगी हुई है.

भड़काऊ पोस्ट पर पूर्व आईपीएस पर मुकदमा

महोबा जिले में वजीह अहमद नामक व्यक्ति ने जावेद बागवान के वाट्सएप ग्रुप पर भड़काऊ पोस्ट किया, जिसे पुलिस ने संज्ञान में लेकर सदर कोतवाली में मुक़दमा दर्ज कराया है. जिस नम्बर से भड़काऊ पोस्ट की गई, उस नम्बर में वजीह अहमद का फ़ोटो आता है.वजीह अहमद महोबा जिले में भी पूर्व में पुलिस अधीक्षक भी रह चुके है और डीआईजी बनकर वीआरएस (स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति ) ले चुके हैं. हालांकि पुलिस वजीह अहमद सिर्फ नाम बता रही है बाकी आगे क्या है कुछ भी बताने को तैयार नही है.

ये भी पढ़ें: CAA PROTEST LIVE UPDATE: यूपी में बवाल, हिंसा और आगजनी में 5 की मौत

पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने बताया कि एक ग्रुप में वजीह अहमद द्वारा भड़काऊ पोस्ट डाली गई, जिसे जावेद बागवान नामक व्यक्ति चला रहा है. इसलिए दोनों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. जावेद वागवान महोबा का रहने बाला है, जबकि वजीह अहमद का पता किया जा रहा है. इसमें आईपीसी की धारा 295 A व आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पूरे मामले पर ईटीवी संवाददाता ने वजीह अहमद से बात की. वजीह अहमद ने स्वीकर किया कि उनका ही मोबाइल नंबर है. ये पोस्ट परिजन या बच्चों ने किया होगा.

Intro:एंकर- महोबा जिले में व्हाट्सएप ग्रुप पर भड़काऊ पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने ग्रुप में पोस्ट करने बाले और ग्रुप एडमिन पर मुकदमा पंजीकृत कर किया है । फिलहाल जिस नम्बर से पोस्ट की गई है वह नम्बर वजीह अहमद का है जिसमे आईपीएस की वर्दी में फोटो लगी हुई है ।

Body:वी/ओ- जिन्हें लोगो को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी दी गई हो जो लोगो को शांति बनाए रखने की अपील कर रहे है यदि वही व्यक्ति जो पूर्व आईपीएस अधिकारी ही ग्रुपो में भड़काऊ पोस्ट करें तो आम लोगो का क्या होगा । जी हां महोबा जिले में ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जहां वजीह अहमद नामक व्यक्ति ने भड़काऊ पोस्ट जावेद वागवान के ग्रुप में पोस्ट कर दिया जिसे पुलिस ने संज्ञान में लेकर सदर कोतवाली में मुक़दमा दर्ज कर लिया है । जिस नम्बर से भड़काऊ पोस्ट की गई उस नम्बर में वजीह अहमद का फ़ोटो आता है यह वजीह अहमद महोबा जिले में भी पूर्व में पुलिस अधीक्षक भी रह चुके है और डीआईजी बनकर वीआरएस (स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति ) ले चुके हैं । हालांकि पुलिस वजीह अहमद सिर्फ नाम बता रही है बाकी आगे क्या है कुछ भी बताने को तैयार नही है ।

Conclusion:बाईट- मणिलाल पाटीदार (एसपी महोबा)- पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक ग्रुप में वजीह अहमद द्वारा भड़काऊ पोस्ट डाली गई। जिसे जावेद वागवान नामक व्यक्ति चला रहा है। इस लिए दोनों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जावेद वागवान महोबा का रहने बाला है जबकि बजीह अहमद का पता किया जा रहा है । इसमें धारा 295 A ipc व 67 IT एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

तेज प्रताप सिंह
महोबा यूपी
09889466159
06306038548
Last Updated : Dec 20, 2019, 10:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.