ETV Bharat / state

महोबा: कोरोना पॉजिटिव भाई-बहन ने एम्बुलेंस कर्मियों से की अभद्रता - कोरोना पॉजिटिव भाई-बहन ने किया हंगामा

उत्तर प्रदेश के महोबा में कोरोना संक्रमित भाई-बहन ने जमकर हंगामा किया. दोनों ने एम्बुलेंस कर्मियों से अभद्रता कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाया. जिसके बाद दोनों के खिलाफ जिला प्रशासन के आदेश पर शहर कोतवाली में गंभीर धाराओं में मामला पंजिकृत किया गया है.

case filed against corona patients
कोरोना मरीज के खिलाफ मामला दर्ज
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 12:53 PM IST

महोबा: जिले में कोरोना संक्रमित भाई-बहन की ओर से एम्बुलेंस कर्मियों से अभद्रता करना महंगा पड़ गया. सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने पर जिला प्रशासन के आदेश के बाद शहर कोतवाली में आपराधिक धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया है.

महोबा मुख्यालय में बीती रात मेडिकल कॉलेज से आई कोरोना रिपोर्ट में 14 नए मामले सामने आए हैं. इसमें मुख्यालय के सात केस शामिल हैं. जिनमें सगे-भाई बहन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

सीएमओ डॉ. सुमन के निर्देश पर 108 एम्बुलेंस के पायलट और ईएमटी पीड़ितों को लेने के लिए उनके घर गए हुए थे. आरोप है कि एम्बुलेंस कर्मी जब पारस होटल स्थित भाई-बहन को लेने घर पहुंचे, तो उक्त लोगों ने एम्बुलेंस कर्मियों से अभद्रतापूर्ण व्यवहार कर सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाई.

बाबजूद इसके जब दोनों भाई बहन को एम्बुलेंस में बैठाया गया तो दोनों एम्बुलेंस में हंगामा करने लगे. जिसके बाद एम्बुलेंस कर्मी दोनों कोरोना पॉजिटिव भाई-बहन को लेकर सीधे शहर कोतवाली जा पहुंचे. जहां काफी हंगामे के बाद दोनों को पुलिस कर्मियों की ओर से एम्बुलेंस से मंडलीय कोविड-19 सेंटर बांदा पहुंचाया गया. इसके बाद जिला प्रशासन के आदेश पर इन दोनों पर शहर कोतवाली में गंभीर धाराओं में मामला पंजिकृत किया गया है.

महोबा: जिले में कोरोना संक्रमित भाई-बहन की ओर से एम्बुलेंस कर्मियों से अभद्रता करना महंगा पड़ गया. सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने पर जिला प्रशासन के आदेश के बाद शहर कोतवाली में आपराधिक धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया है.

महोबा मुख्यालय में बीती रात मेडिकल कॉलेज से आई कोरोना रिपोर्ट में 14 नए मामले सामने आए हैं. इसमें मुख्यालय के सात केस शामिल हैं. जिनमें सगे-भाई बहन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

सीएमओ डॉ. सुमन के निर्देश पर 108 एम्बुलेंस के पायलट और ईएमटी पीड़ितों को लेने के लिए उनके घर गए हुए थे. आरोप है कि एम्बुलेंस कर्मी जब पारस होटल स्थित भाई-बहन को लेने घर पहुंचे, तो उक्त लोगों ने एम्बुलेंस कर्मियों से अभद्रतापूर्ण व्यवहार कर सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाई.

बाबजूद इसके जब दोनों भाई बहन को एम्बुलेंस में बैठाया गया तो दोनों एम्बुलेंस में हंगामा करने लगे. जिसके बाद एम्बुलेंस कर्मी दोनों कोरोना पॉजिटिव भाई-बहन को लेकर सीधे शहर कोतवाली जा पहुंचे. जहां काफी हंगामे के बाद दोनों को पुलिस कर्मियों की ओर से एम्बुलेंस से मंडलीय कोविड-19 सेंटर बांदा पहुंचाया गया. इसके बाद जिला प्रशासन के आदेश पर इन दोनों पर शहर कोतवाली में गंभीर धाराओं में मामला पंजिकृत किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.