ETV Bharat / state

अवैध निर्माण पर चला लखनऊ विकास प्राधिकरण का बुलडोजर, ध्वस्तीकरण की कार्रवाई - बुलडोजर

राजधानी में अवैध निर्माण को लेकर लगातार कार्रवाई जारी है. इसके तहत लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सुल्तानपुर रोड पर बड़ी कार्रवाई की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 9, 2023, 9:21 AM IST

Updated : Aug 9, 2023, 11:40 AM IST

लखनऊ : राजधानी में अवैध निर्माण को लेकर एलडीए की कार्रवाई लगातार जारी है. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सुल्तानपुर रोड पर करीब कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण गिरा दिया है. अधिकारियों के मुताबिक, एक निजी कंपनी व अन्य द्वारा जमीन पर अवैध निर्माण किया गया था. पहले से सील होने के बाद भी फर्म द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा था.

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सोमवार को अवैध निर्माण के खिलाफ़ बड़ी कार्यवाही की है. एलडीए ने सुल्तानपुर रोड पर तीन हजार वर्गमीटर एरिया में अवैध रूप से बनाए हुए निर्माण कार्य को जमींदोज कर दिया है. अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि 'प्राइवेट फर्म व अन्य द्वारा सुलतानपुर रोड पर कासिमपुर बिरूहा में गाटा संख्या-703 पर लगभग तीन हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर अवैध रूप से आरएमसी प्लांट का निर्माण कराया गया था. जिसके विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए परिसर को सील करवा दिया गया था. उक्त प्रकरण में सुनवाई का पर्याप्त अवसर दिये जाने के बाद भी विपक्षी द्वारा स्थल पर किये गये निर्माण के सम्बंध में कोई स्वीकृत मानचित्र, अनुज्ञा प्रस्तुत नहीं की गई. जिसके खिलाफ़ न्यायालय द्वारा ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे. निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया गया है.


उन्होंने बताया कि 'सहायक अभियंता अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अभियंता राजीव कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से प्लांट के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई. अभियंता राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 'विपक्षी द्वारा भूखंड के बड़े हिस्से में टीनशेड स्थापित करके अलग-अलग ब्लाॅक में स्टोर, टॉयलेट, ऑफिस, बाउंड्रीवाॅल व गेट आदि का निर्माण करवाया गया था, जिसे कार्यवाही के दौरान पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया.'

यह भी पढ़ें : 1.40 करोड़ की डकैती के मामले में आरोपी अजीम मिश्रा की कस्टडी रिमांड पर बहस पूरी

लखनऊ : राजधानी में अवैध निर्माण को लेकर एलडीए की कार्रवाई लगातार जारी है. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सुल्तानपुर रोड पर करीब कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण गिरा दिया है. अधिकारियों के मुताबिक, एक निजी कंपनी व अन्य द्वारा जमीन पर अवैध निर्माण किया गया था. पहले से सील होने के बाद भी फर्म द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा था.

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सोमवार को अवैध निर्माण के खिलाफ़ बड़ी कार्यवाही की है. एलडीए ने सुल्तानपुर रोड पर तीन हजार वर्गमीटर एरिया में अवैध रूप से बनाए हुए निर्माण कार्य को जमींदोज कर दिया है. अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि 'प्राइवेट फर्म व अन्य द्वारा सुलतानपुर रोड पर कासिमपुर बिरूहा में गाटा संख्या-703 पर लगभग तीन हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर अवैध रूप से आरएमसी प्लांट का निर्माण कराया गया था. जिसके विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए परिसर को सील करवा दिया गया था. उक्त प्रकरण में सुनवाई का पर्याप्त अवसर दिये जाने के बाद भी विपक्षी द्वारा स्थल पर किये गये निर्माण के सम्बंध में कोई स्वीकृत मानचित्र, अनुज्ञा प्रस्तुत नहीं की गई. जिसके खिलाफ़ न्यायालय द्वारा ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे. निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया गया है.


उन्होंने बताया कि 'सहायक अभियंता अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अभियंता राजीव कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से प्लांट के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई. अभियंता राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 'विपक्षी द्वारा भूखंड के बड़े हिस्से में टीनशेड स्थापित करके अलग-अलग ब्लाॅक में स्टोर, टॉयलेट, ऑफिस, बाउंड्रीवाॅल व गेट आदि का निर्माण करवाया गया था, जिसे कार्यवाही के दौरान पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया.'

यह भी पढ़ें : 1.40 करोड़ की डकैती के मामले में आरोपी अजीम मिश्रा की कस्टडी रिमांड पर बहस पूरी
Last Updated : Aug 9, 2023, 11:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.