महोबा: जिले के झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बना पुल तेज बारिश के कारण बह गया, जिसके कारण मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया. वहीं सुबह से आवागमन बंद होने के बाबजूद भी जिला प्रशासन सोया हुआ है. प्रशासन पुल चालू करने का कोई प्रयास नहीं कर रहा है. मीडिया की दखलंदाजी के बाद मौके में पहुंचे तहसीलदार ने पुल के ठीक कराने का काम शुरू कराया.
जिले में ढह गई पुलिया
- मामला महोबा जिले के झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राज्यमार्ग 339 का है.
- वहीं पर स्थित भरवारा से अर्जुन सहायक परियोजना की नहर निकलती है.
- इस नहर को पार करने के लिए अस्थाई पुल बनाया गया था.
- तेज बारिश के कारण पुल बह गया, जिसके कारण राष्ट्रीय राज्यमार्ग बंद हो गया.
- वहीं रास्ता बंद होने से जाम में सैकड़ों वाहन फंस गए.
- सुबह से ही वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद पड़े होने के बावजूद मौके पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचा.
- साथ ही महोबा से रोजाना गंभीर हालत के मरीज झांसी रेफर किए जाते हैं.
- वहीं मार्ग अवरुद्ध होने के कारण आने-जाने वालों को बड़ी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है.
सैकड़ों यात्री वाहन पुलिया टूटने के कारण फंसे हुए हैं, जिससे यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
-रामसिंह, वाहन चालक
बारिश के कारण मिट्टी कट गई है, जिससे आवागमन बाधित हो गया है. हालांकि उसे सही करवाया जा रहा है.
-सुबोध मणि त्रिपाठी, तहसीलदार कुलपहाड़