महोबाः कबरई थाना क्षेत्र में गुरुवार को प्रेमिका से हुए विवाद के बाद प्रेमी युवक ने खाली पड़े घर में फांसी लगाकर जान दे दी. प्रेमिका की सूचना पर घर पहुंचे भाई ने आनन-फानन में युवक को फांसी के फंदे से उतारकर इलाज के लिए सीएससी कबरई ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
हमीरपुर जिले के अछरेला गांव का रहने वाला आसाराम कुशवाहा का बेटा रामनारायण(20) महोबा जिले के कबरई थाना क्षेत्र के झिरसहेवा गांव में रहता था. परिजनों के मुताबिक, रामनारायण का कबरई थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बुधवार रात रामनारायण अपनी प्रेमिका से फोन पर बात कर रहा था. फोन पर बात करते समय प्रेमिका से किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया. इसके बाद प्रेमी रामनारायण ने प्रेमिका को बताते हुए सूने घर में फांसी लगा ली.
प्रेमिका ने मृतक के छोटे भाई जयनारायण को सूचना दी कि उसके भाई ने फांसी लगा ली है. मृतक का भाई आनन-फानन में झिरसहेवा गांव पहुंचा, जहां उसने भाई को फांसी के फंदे से उतारकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कबरई ले गया. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, मृतक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
पढ़ेंः झांसी में दहेज की बलि चढ़ी विवाहिता, परिजनों ने लगाया उत्पीड़न कर हत्या का आरोप