महोबा : दुर्घटनाओं में हो रही मौतों से सबक लेते हुए सरकार ने यातायात सप्ताह मनाने का फैसला लिया. जिले के आला अधिकारियों को राज्य सरकार ने सख्त हिदायत दी है. आमजन को सुरक्षित यात्रा के लिए समाज के बीच संदेश दिया जाए. इसके चलते महोबा जनपद में यातायात सप्ताह का आयोजन किया गया.
इस आयोजन में मुख्य रूप से बाइक चलाने वाले लोगों को केंद्रित किया गया. उनका चलाना काटते हुए 'हेलमेट लाओ, बाइक ले जाओ' अभियान चलाकर बाइक चालकों को प्रेरित किया गया. इसी क्रम में शनिवार को कीरत सागर से बाइक रैली का शुभारंभ किया गया. यह रैली शहर के मुख्य चौराहों से होते हुए कीरत सागर में समापन किया गया. बाइक रैली में जिले के डीएम रैली का नेतृत्व करते हुए आमजन को जागरूक किया.
जनपद में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसमें बाइक चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया गया जा रहा है. इसी क्रम में बाइक रैली का आयोजन किया गया है. बाइक रैली मुख्यालय के प्रमुख चौराहों से निकालकर लोगों को जागरूक किया गया है.
सहदेव, जिलाधिकारी