महोबा : जिले में कोरोना महामारी से बचाव के लिए जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि सामान्य फोन और लैंडलाइन वाले नागरिकों को शामिल करने के लिए, AarogyaSetu IVRS service को लागू किया गया है. यह सेवा पैन-इंडिया उपलब्ध है. यह एक टोल फ्री सेवा है. नागरिकों को 1921 नंबर पर एक मिस्ड कॉल देने की आवश्यकता है, जिस पर कॉल स्वतः डिस्कनेक्ट हो जाएगी और नागरिकों को अपने स्वास्थ्य के संबंध में इनपुट के लिए अनुरोध करने पर कॉल बैक मिलेगा. इसमें भी पूछे जाने वाले प्रश्न आरोग्य सेतु ऐप से जुड़े हैं जहां दी गई प्रतिक्रियाओं के आधार पर, नागरिकों को स्वास्थ्य स्थिति का संकेत देने वाला एक एसएमएस मिलेगा. अपने स्वास्थ्य को आगे बढ़ाने के लिए भी सिटीजन को अलर्ट मिलता रहता है.
जिलाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा विकसित आरोग्य सेतु ऐप की तरह ही उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष विभाग द्वारा तैयार किये गये आयुष कवच ऐप का शुभारम्भ किया गया है. यह ऐप लोगों को कोरोना वायरस के उपचार एवं इसके संकमण से बचाव में तथा शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक है. उन्होंने समस्त विभागाध्यक्षों, अधिकारियों, कर्मचारियों , शिक्षकों व छात्रों तथा विभाग से जुड़ी हुई निजी संस्थाओं व्यक्तियों एवं जन सामान्य को इस उपयोगी ऐप के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए इसे मोबाइल फोन पर डाउनलोड करने तथा इसका उपयोग करने हेतु प्रेरित किया.