महोबा : एक तरफ जहां पूरे देश में दीपावली त्यौहार की खुशियां मनाई जा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में दीपावली की खुशियां किसानों के लिए परेशानी में तब्दील हो गई हैं. फसल बुआई के लिए खाद नहीं मिलने से किसान परेशान हैं. आखिर में तंग आकर किसान सड़क जाम लगाने को मजबूर हैं.
महोबा जिला मुख्यालय स्थित बिलवई तिराहे के पास स्थित खाद्य वितरण केंद्र पर खाद न मिलने से बुधवार को किसान फिर से आक्रोशित होकर जाम लगा दिए. जाम लगाकर प्रदर्शन कर रहे किसानों में एक किसान बेहोश हो गया. जिसे इलाज के लिए आनन-फानन में जिला अस्पताल भेजा गया है. वहीं जाम की सूचना पर पहुंचे एसडीएम ने किसानों को समझा-बुझाकर किसी तरह जाम खुलवाया. साथ ही खाद का वितरण भी शुरू कराया है.
इसे भी पढ़ें- सीएम योगी का बड़ा एलान : अब होली तक मिलेगा मुफ्त राशन, एक किलो तेल, दाल व नमक भी देगी सरकार
हालांकि, डीएम महोबा मनोज कुमार सिंह का कहना है कि शासन द्वारा जिले के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद भेजी गई है. एक-दो दिन में सभी किसानों तक खाद पहुंच जाएगी. हालांकि, अभी जमीनी हकीकत कुछ और है. किसानों को बुधवार को भी खाद नहीं मिला. जिसके बाद प्रदर्शन पर उतरे किसानों ने सड़क जाम लगा दिया. जाम की सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी जितेन्द्र सिंह ने किसानों को समझा-बुझाकर किसी तरह जाम खुलवाया और खाद वितरण शुरू कराया. दूसरी तरफ एसडीएम साहब मीडिया के सवालों से दूर भागते नजर आए.
खाद की कालाबाजारी के खिलाफ सड़क पर उतरे कांग्रेसी
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में किसानों को खाद और बीज नहीं मिलने के चलते कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को प्रदर्शन किया. लखनऊ जिला और शहर कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष कलेक्ट्रेट चौराहा पहुंचे. यहां पर उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा. इस मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में किसानों को बुआई के समय डीएपी खाद नहीं मिल रही है. उनका कहना था कि खाद की कालाबाजारी हो रही है. इस समय आलू और गेहूं की बुआई का सीजन चल रहा है, लेकिन किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल रही है. खाद के लिए लाइन में लगे किसानों पर पुलिस लाठीचार्ज कर रही है. बीज के लिए किसानों को भटकना पड़ रहा है.