महोबा: जिले के अपर जिलाधिकारी के लापता होने का मामला सामने आया है. दरअसल, मंगलवार की देर शाम को एक के बाद एक लगातार दो बैठकों के बाद अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा इतना तनावग्रस्त हो गए कि उन्हें दवाइयों का सहारा लेना पड़ा. अस्पताल से दवा लेने के बाद एडीएम राम सुरेश वर्मा बिना किसी को सूचना दिए अचानक लापता हो गए. एडीएम के लापता होने की सूचना के बाद जिला प्रशासन में हडकम्प मच गया. आनन फानन में जिले का पूरा पुलिस और प्रशासनिक अमला एडीएम की तलाश में जुट गया है. एक तरफ जहां पुलिस जिलेभर के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है तो वहीं सर्विलांस और स्वाट टीम भी उनके मोबाइल की लोकेशन के सहारे अपर जिलाधिकारी को तलाश करने में जुटी है. फिलहाल जिले के आलाधिकारियों को एडीएम की आखिरी लोकेशन श्रीनगर थानाक्षेत्र में मिली है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, मंगलवार को शाम के समय जिला मुख्यालय में एक समीक्षा बैठक हुई. इसमें अपर जिला मजिस्ट्रेट राम सुरेश वर्मा भी शामिल हुए. बैठक में वह मानसिक रूप से तनावग्रस्त हो गए और हालत बिगड़ने पर साढ़े 6 बजे जिला अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर गुलशेर अहमद से दवा लेने के बाद वह अपने अंगरक्षक और वाहन चालक समेत रहस्यमय ढंग से लापता हो गए. इस बात की जानकारी जिला प्रशासन को तब हुई, जब उनका सीयूजी और निजी नंबर से संपर्क टूट गया. उनको खोजने के लिए सर्विलांस की मदद ली गई और उनके नंबरों को ट्रेस करना शुरू किया, लेकिन ठोस जानकारी न होने पर जिले में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस की कई टीमें जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही हैं. पुलिस ने चारो तरह सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. बावजूद इसके पांच घंटे से ज्यादा समय गुजर जाने के बाद भी उनका कोई पता नहीं चल सका है उनकी खोजबीन के प्रयास जारी हैं.
डीएम एसपी ने श्रीनगर थाने में जमाया डेरा
एडीएम के अंगरक्षक, अर्दली और चालक समेत लापता होने से हड़कंप मचा हुआ है. श्रीनगर थाना क्षेत्र में सर्विलांस से प्राप्त लोकेशन के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है. जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार, एसपी अरुण कुमार श्रीवास्तव श्रीनगर थाना पहुंचे हैं. जो हर कोशिश में लगे हुए कि एडीएम अपने मातहतों सहित सकुशल मिले. पुलिस बल के साथ-साथ सीडीओ भी रात्रि में खोजबीन करवाने में मदद कर रहे है. अभी तक उनकी बरामदगी को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.