महोबा: जिले में सड़क किनारे फंसे लोडर वाहन को निकालते समय एक युवक पहिये की चपेट में आ गया. घायल युवक को उपचार के लिए आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के छिकहरा मार्ग का है.
- घनश्याम महोबा से लोडर वाहन द्वारा टीनशेड लेकर अपने गांव बृजपुर कोतवाली चरखारी जा रहा था.
- छिकहरा मार्ग के समीप सड़क किनारे कच्चे रास्ते में लोडर वाहन का एक पहिया फंस गया.
- लोडर में सवार लोग धक्का देकर पहिया निकालने लगे.
- अचानक लोडर आगे बढ़ जाने से घनश्याम पहिये की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया.
- घायल घनश्याम को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
महोबा से लोडर पर टीनशेड लादकर बृजपुर गांव जा रहे थे. तभी रास्ते में लोडर का पहिया फंस गया. जिसे निकालते समय पहिया के नीचे दब गये. जिससे घनश्याम की मौत हो गई.
-नारायण, मृतक का भाई
सड़क एक्सिडेंट का मामला था. युवक को मृत अवस्था मे जिला अस्पताल लाया गया था .
- डॉ. रोहित सोनकर, जिला अस्पताल, महोबा