महोबा: जिले में एक महिला ने अपनी दो मासूम बच्चियों के साथ आत्महत्या कर ली. हालांकि आत्महत्या की वजह क्या है इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी है.
मामला श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के सिजहरी गांव का है. जहां बलवीर वर्मा अपनी ससुराल अजनर गया हुआ था. तभी बलवीर की 26 वर्षीय पत्नी देवकुंवर ने अपनी दो मासूम बेटी (3 वर्षीय साक्षी और 2 वर्षीय तमन्ना) के साथ खेत मे बने कुंए में कूदकर जान दे दी.
जब खेत मालिक कुंए में पानी भरने के लिए पहुंचा तो उसे बच्चियों के शव तैरते दिखाई दिए. जिसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला और मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
मृतका के पति बलवीर ने बताया कि वह अपने ससुराल गया हुआ था. उसे फोन पर जानकारी मिली कि उसकी पत्नी ने दोनों बच्चियों के साथ कुंए में कूदकर जान दे दी. पति का कहना है कि घर में कोई विवाद नहीं था, फिर वो किस कारण इतना बड़ा कदम उठायी उसे नहीं पता.
बलवीर की पत्नी देवकुंवर ने अपनी दोनों बच्ची के साथ कुँए में कूदकर जान दे दी. हालांकि अभी तक घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो पा रही है. न ही घरेलू विवाद की कोई जानकारी मिल रही है. इसका पति अपने ससुराल गया हुआ था सास की तबीयत खराब थी.
-विजयपाल सिंह, प्रधान प्रतिनिधि
एक महिला देवकुंवर और उसकी दो बच्चियों का शव कुंए में पड़ा मिला है. जिनका पंचनामा भर घटना की तफ्तीश की जा रही है.
- महेंद्र प्रताप सिंह, एस आई श्रीनगर कोतवाली