महोबा: जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.
दुर्घटना कबरई थाना क्षेत्र के पहरा गांव के पास की है, जहां 27 वर्षीय राजेश साहू निवासी घटेरी थाना प्रकाश बम्होरी जनपद छतरपुर अपनी बाइक से कबरई कस्बे से अपने गांव घटेरी जा रहा था. तभी पहरा गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. स्थानीय लोगों से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. इसके बाद पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है.