ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 70 जोड़े की शादी

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मंगलवार को महोबा में 70 जोड़ों की शादी कराई गई. इसके लिए नगर पालिका के साथ जिले के विभिन्न विकासखंडों सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया.

etv bharat
सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 5:57 PM IST

महोबा: जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मंगलवार को नगर पालिका के साथ जनपद के विभिन्न विकासखंडों में सामूहिक विवाह सम्मेलनों का आयोजन किया गया. जिसमें 70 जोड़ों का हिंदू रीति रिवाज से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विवाह कराया गया. इस मौके पर सरकार की तरफ से नवदंपतियों को दान-दहेज और उपहार भेंट किए गए. वहीं हजारों की संख्या में वर और वधू पक्ष के लोग इस भव्य विवाह सम्मेलनों के साक्षी बने.

सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलनों में सुबह से ही वर और वधू पक्ष के लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. जिसके बाद दोपहर 1 बजे से वैवाहिक कार्यक्रम शुरू हुई. इस दौरान कई मंडपों में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्राम्हणों ने शादी की रश्में अदा कराई. जिले के सभी नगर पालिका और विकासखंडों में सम्मेलन सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान महोबा हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया.
etv bharat
एक दूसरे को जयमाल डालते वर-वधू

कुल जनपद में 70 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया जा रहा है. जिसमे 15 जोड़ों का विवाह कम्युनिटी हाल में हो रहा है बाकी चरखारी, जैतपुर, कबरई सभी विकासखंडों में सामूहिक विवाह सम्पन्न कराए जा रहे हैं. सरकार की तरफ से वर-वधू पक्ष को 35 हजार रुपये उनके खाते में भेजे जाते हैं और 10 हजार रुपये का दहेज दिया जाता है.

--डॉ. हरिचरन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, महोबा

महोबा: जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मंगलवार को नगर पालिका के साथ जनपद के विभिन्न विकासखंडों में सामूहिक विवाह सम्मेलनों का आयोजन किया गया. जिसमें 70 जोड़ों का हिंदू रीति रिवाज से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विवाह कराया गया. इस मौके पर सरकार की तरफ से नवदंपतियों को दान-दहेज और उपहार भेंट किए गए. वहीं हजारों की संख्या में वर और वधू पक्ष के लोग इस भव्य विवाह सम्मेलनों के साक्षी बने.

सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलनों में सुबह से ही वर और वधू पक्ष के लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. जिसके बाद दोपहर 1 बजे से वैवाहिक कार्यक्रम शुरू हुई. इस दौरान कई मंडपों में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्राम्हणों ने शादी की रश्में अदा कराई. जिले के सभी नगर पालिका और विकासखंडों में सम्मेलन सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान महोबा हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया.
etv bharat
एक दूसरे को जयमाल डालते वर-वधू

कुल जनपद में 70 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया जा रहा है. जिसमे 15 जोड़ों का विवाह कम्युनिटी हाल में हो रहा है बाकी चरखारी, जैतपुर, कबरई सभी विकासखंडों में सामूहिक विवाह सम्पन्न कराए जा रहे हैं. सरकार की तरफ से वर-वधू पक्ष को 35 हजार रुपये उनके खाते में भेजे जाते हैं और 10 हजार रुपये का दहेज दिया जाता है.

--डॉ. हरिचरन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, महोबा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.