महोबा: जनपद के खन्ना थाना क्षेत्र (Khanna Police Station Area) के गांव सिरसीकला में शादी के बाद पहली विदा का कार्यक्रम हो रहा था. खाना बनाने के दौरान सिलेंडर फट गया. जिसमें नवविवाहिता सहित परिवार की 7 महिलाएं गंभीर रूप से जल गई. सभी को महोबा जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. वही जिला अधिकारी ने झांसी प्रशासन से इलाज की व्यवस्थाओं को लेकर बात भी की है.
महोबा जनपद के खन्ना थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव सिरसीकला में आने वाले क्षेत्र माझा थोक मजरा निवासी स्वर्गीय मुन्ना श्रीवास की बेटी अंजली की शादी 9 फरवरी को हुई थी. बताया जाता है कि आज ससुराल वाले अंजली को पहली विदाई कर लेने आए थे. जिनके स्वागत के लिए घर में कार्यक्रम चल रहा था. बताया जाता है कि नवविवाहिता अंजलि और उसके परिवार की अन्य महिलाएं गैस सिलेंडर पर खाना बना रही थी. तभी अचानक गैस सिलेंडर में आग लगी और तेज आवाज के साथ सिलेंडर फट गया.
यह भी पढ़े: रोडवेज बस में भीषण आग और तेज धुआं के बीच 38 सवारियों ने इस तरह बचाई जान...
इस हादसे में नवविवाहिता अंजलि सहित परिवार की 7 महिलाएं गंभीर रुप से घायल हो गई. घायलों में 20 साल से 70 साल की उम्र की महिलाएं शामिल हैं. अचानक घर के अंदर सिलेंडर फटने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया और लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना मिलते ही खन्ना थाना पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची. सभी घायल महिलाओं को इलाज के लिए महोबा अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया गया, लेकिन सभी की हालत बेहद नाजुक होने के कारण उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही डीएम मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह मौके पर पहुंच गए. घायलों का हालचाल जाना और परिवार से भी बातचीत की और झांसी प्रशासन से बात करते हुए सभी घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था कराई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप