महोबा: इस महिला का जज्बा देखते ही बनता है. जिले में 55 साल की एक महिला 55 फीट ऊंचे रावण के पुतले को बनाती है. खास बात यह है कि महिला विशाल रावण के पुतले को नि:शुल्क बनाती है.
पिछले 40 वर्षों से नि:शुल्क रावण के पुतले को बनाती हूं. इस विशाल रावण को सिर्फ बच्चों की खुशी के लिए बनाती हूं. विजयादशमी के दिन रावण जलता है और उसे देखकर बच्चे खुश हो जाते हैं तो उसकी मेहनत भी सफल हो जाती है.
शकुंतला देव, कारीगर
दशहरे के दिन जलाए जाने वाले 55 फीट के विशाल रावण के पुतले को बनाने का जिम्मा शकुंतला देवी के पास रहता है. इस विशाल रावण को बनाने के लिए इसके ऊपर चढ़ने में कोई डर नहीं लगता है और जब रावण जलता है तो बच्चों की खुशी देखकर उन्हें बहुत खुशी होती है.
रमेश जैदका, अध्यक्ष