महाराजगंज: जनपद के नौतनवा थाना क्षेत्र के छपवा चौकी के अंदर युवक का भोजपुरी गाने पर डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हैरान वाली बात यह है कि इस दौरान पुलिस कर्मी ड्यूटी से नदारद थे. जबकि कुछ दिन पहले ही ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत यहां 3 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ये वीडियो छपवा चौकी का बताया जा रहा है. जहां टेबल पर चढ़कर युवक भोजपुरी गाने पर डांस करता नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद जमकर पुलिस विभाग की किरकिरी हो रही है. एक के बाद एक लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, पुलिस विभाग द्वारा अब तक इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें- मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत