महराजगंज: जिले के नौतनवां में सोमवार को महिलाओं ने बारिश के लिए इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए टोटके किए. महिलाओं ने इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान को कीचड़ पोतकर उन्हें पानी से नहलाया. उनका मानना है कि ऐसा करने से इंद्रदेव खुश होंगे और बारिश होगी, जिससे फसल अच्छी होगी.
जिले में बरसात न होने से जहां किसानों की धान की फसल सूख रही है. सभी लोग परेशान हैं. लिहाजा इलाके की महिलाओं ने भगवान इंद्र को खुश करने के लिए अजीबो गरीब टोटके किए. नौतनवां नगर की महिलाएं इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान के आवास पर पहुंची और उनके शरीर में कीचड़ पोतकर उन्हें पानी से नहलाया. नगर की कमलावती ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि नगर के प्रमुख या अगुवा को कीचड़ और पानी से नहलाया जाए तो इंद्र देव प्रसन्न होते हैं और बारिश होती है. नगर के बच्चे भी काल कलौती खेलकर कीचड़ में सराबोर हुए. नगर की महिलाओं को इस टोटके से काफी उम्मीद है.
नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने कहा कि इस समय बारिश न होने से किसानों की धान की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो रही है. उन्होंने महिलाओं के साथ मिलकर हाथ जोड़कर भगवान इंद्र से बारिश के लिए भी प्रार्थना की. इस दौरान नगर की सोहराती, सुशीला, बसंती, सुरजावती, शीला, शकुंतला, मालती, मीरा सहित तमाम महिलाएं मौजूद रहीं.