ETV Bharat / state

महराजगंज: स्टैंड फैन से बाल सुखाने के दौरान करंट लगने से महिला की मौत

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में स्टैंड फैन से बाल सुखाते समय करंट की चपेट में आने से एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने पोस्टमार्टम करने से मना किया तो पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को सौंप दिया.

woman dies due to current in maharajganj
महराजगंज में करंट लगने से महिला की मौत.
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 6:13 AM IST

महराजगंज: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के नेतासुरूहुरवा गांव में गुरुवार को एक महिला करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गई. आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.

दरअसल, महिला स्टैंड फैन के सामने अपने बालों को सुखा रही थी. इसी दौरान फैन को पकड़कर जैसे ही अपनी ओर घुमाने का प्रयास किया तो वह करंट की चपेट में आ गई, जिससे वह बुरी तरह से झूलस गई. परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई.

प्रमोद पटेल ने बताया कि उनकी पत्नी कृष्णावती देवी ने गुरुवार को स्नान के बाद पूजा-अर्चना की. इसके बाद बालों को सुखाने के लिए उसने घर में लगे स्टैंड फैन को अपनी और घुमाया. उसी दौरान फैन में करंट उतर जाने से वह इसकी चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई. घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए लेकर जिला अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कृष्णावती देवी की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें: महराजगंज: सरहद पर लगा वॉच टावर हुआ जर्जर, कैसे होगी सुरक्षा

सदर कोतवाली अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया. इसके बाद ग्राम प्रधान सहित अन्य लोगों की मौजूदगी में शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया गया.

महराजगंज: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के नेतासुरूहुरवा गांव में गुरुवार को एक महिला करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गई. आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.

दरअसल, महिला स्टैंड फैन के सामने अपने बालों को सुखा रही थी. इसी दौरान फैन को पकड़कर जैसे ही अपनी ओर घुमाने का प्रयास किया तो वह करंट की चपेट में आ गई, जिससे वह बुरी तरह से झूलस गई. परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई.

प्रमोद पटेल ने बताया कि उनकी पत्नी कृष्णावती देवी ने गुरुवार को स्नान के बाद पूजा-अर्चना की. इसके बाद बालों को सुखाने के लिए उसने घर में लगे स्टैंड फैन को अपनी और घुमाया. उसी दौरान फैन में करंट उतर जाने से वह इसकी चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई. घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए लेकर जिला अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कृष्णावती देवी की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें: महराजगंज: सरहद पर लगा वॉच टावर हुआ जर्जर, कैसे होगी सुरक्षा

सदर कोतवाली अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया. इसके बाद ग्राम प्रधान सहित अन्य लोगों की मौजूदगी में शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.