महराजगंज : कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जिले के विधानसभा पनियरा से शरदेंदु पांडेय, फरेंदा से वीरेंद्र चौधरी, सदर से आलोक प्रसाद, सिसवा से राजू कुमार गुप्त और नौतनवा से सदामोहन उपाध्याय के पक्ष में रोड शो और चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर आवारा पशुओं के खिलाफ छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अपनाई गई नीति को लागू किया जाएगा.
उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिर्फ और सिर्फ धर्म के नाम पर वोट मांग रहे हैं. आप सभी मतदाताओं को ही तय करना है कि धर्म के नाम पर वोट देंगे या फिर विकास और रोजगार के नाम पर. प्रियंका गांधी ने महराजगंज जिले के पनियरा, फरेंदा, सिसवा, सदर और नौतनवा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो और चुनावी जन सभा किया.
यह भी पढ़ें : UP Election 2022: निर्दल प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव बोले- सर्व समाज का मिल रहा अपार समर्थन
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिर्फ धर्म के नाम पर वोट मांग रहे हैं. जनता को तय करना है कि धर्म के नाम पर वोट देंगे या विकास और रोजगार के नाम पर.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में एकमात्र ऐसी पार्टी है जो विकास के नाम पर जनता से वोट मांग रही है. कांग्रेस ने पिछले 5 सालों में जनता के लिए संघर्ष किया है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने पर आवारा पशुओं के खिलाफ छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अपनाई गई नीति लागू की जाएगी.
किसानों से 2 रूपये किलो गोबर खरीदा जाएगा. कहा कि जहां कांग्रेस की सरकार है, वहां 2500 रुपये क्विंटल की दर से किसानों की उपज खरीदी जा रही हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश में किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है. उन्होंने कहा की भाजपा सरकार सरकारी संस्थाओं को बेचने का कार्य कर रही हैं.
उन्होंने कहा की कांग्रेस की सरकार बनते ही ब्लॉक में स्थापित अस्पतालों में महिला हेल्प डेस्क बनाया जाएगा ताकि महिलाओं का इलाज ब्लॉक स्तर पर हो सके. उन्होंने कहा की भाजपा के लोग उनके परिवार के ऊपर आतंकवादियों के सहयोग का आरोप लगाते हैं. इन लोगों को नहीं मालूम कि हमारे परिवार ने देश के लिए शहादत दी है.