महराजगंज : जिले के ठूठीबारी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा करदह में सोमवार को विद्युत विभाग के कुछ कर्मचारी ओवरलोड कनेक्शन का सर्वे करने के लिए गए थे. कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणों से पूछताछ करने के दौरान विवाद हो गया. इससे नाराज ग्रामीणों ने कर्मचारियों को बंधक बना लिया और उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीओ पर भी ग्रामीण भड़क उठे और बंधक बनाकर मारपीट पर उतारू हो गए. एसडीओ के अनुसार, उन्होंने किसी तरह जान बचाकर अपनी कार में छिपने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने कार को भी घेर कर हमला कर दिया.
वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया. साथ ही एसडीओ उपेंद्र नाथ चौरसिया की तहरीर पर पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है.