ETV Bharat / state

पिछली सरकारों में गरीबों के राशन पर डकैती और भ्रष्टाचार का था बोलबालाः मंत्री पंकज चौधरी

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (Minister Pankaj Chaudhary) आज महाराजगंज पहुंचे. इस दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा (Viksit Bharat Sankalp Yatra) शामिल हुए. उन्होंने कहा कि सपा बसपा और कांग्रेस की हर योजना तुष्टिकरण की चाशनी में डूबी रहती थी.

Etv Bharat
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 8, 2024, 10:19 PM IST


महराजगंज: भाजपा की ओर से निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा सोमवार को विकास खंड मिठौरा के ग्राम सभा औराटार और विकास खंड निचलौल के टिकुलहिया पहुंची. विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप बिना भेदभाव के सभी गरीबों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है. पहले गरीबों के राशन पर डकैती और भ्रष्टाचार का बोलबाला होता था. गरीब को राशन नहीं मिलता था, आज देश में 80 करोड़ और यूपी में 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है.

राज्य मंत्री ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर संभाली. प्रधानमंत्री बनने पर उन्होंने 140 करोड़ लोगों को परिवार की तरह समझकर भलाई का काम किया. जिसके परिणाम स्वरूप देश की जनता उनके आह्वान पर लगातार बीजेपी को आशीर्वाद प्रदान कर रही है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार के नहीं होने से लोगों को शौचालय, आवास, राशन, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली के लिए भटकना पड़ता था. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की तस्वीर और तकदीर दोनों बदली है. उनके नेतृत्व में भारत का सम्मान बढ़ा है और देश की सीमाएं सुरक्षित हुई हैं.

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि भारत में आज वैश्विक स्तर का इंफ्रास्ट्रक्चर, हाइवे, रेलवे, एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है. एम्स और फर्टिलाइजर के कारखाने बन रहे हैं. जनता की सुविधा के लिए प्रत्येक गांव को सड़क, पेयजल जैसी योजनाओं से जोड़ने का काम हो रहा है. आने वाले 22 जनवरी 2024 का दिन सुनहरे अक्षरों में दर्ज किया जाएगा, क्योंकि इस दिन 500 साल बाद अयोध्या में रामलला अपने भव्य राम मंदिर में विराजित होंगे. पूरी दुनिया इस ऐतिहासिक पल की साक्षी बनेगी. अयोध्या में राम मंदिर के लिए करीब पांच शताब्दियों का इंतजार खत्म होने वाला है. उस दिन सभी लोग अपने अपने घरों में कम से कम 5 - 5 दिए अवश्य जलाए.

इसे भी पढ़े-अखिलेश ने आगरा टेंट सिटी पर कसा तंज, बोले- इस बार यूपी के ठेकेदारों से बनवाइयेगा

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विश्वजीत सिंह आशु ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ राम राज्य की परिकल्पना को साकार करने का कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि सपा बसपा और कांग्रेस की हर योजना तुष्टिकरण की चाशनी में डूबी रहती थी. आज भी उनके भ्रष्टाचार के प्रमाण सामने आ रहे है. उनके नेताओ के यहां नोट की गड्डियां मिल रही है. नेता मंत्री जेलों में है. सदर विधायक जय मंगल कन्नौज्जिया ने कहा कि पीएम मोदी के संकल्पों के अनुरूप सरकार की योजनाएं वंचितों, गरीबों, दलितों को लाभ दिलाते हुए उनके जीवन मे परिवर्तन का माध्यम बन रही हैं. मोदी की गारंटी वैन इसी बात की गारंटी दे रही है.

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने गोदभराई, अन्नप्राशन संस्कार, विभिन्न विभाग के लाभार्थियो को योजनाओ को प्रमाण पत्र वितरित किया. केन्द्रीय मंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर अलग अलग विभागो के स्टालो का निरीक्षण किया. कार्यक्रम के बीच मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण उपस्थित जनसमुदाय को दिखाया गया.

यह भी पढ़े-बिलकीस बानो केस; कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी बोले, कोर्ट का फैसला भाजपा के गाल पर करारा तमाचा


महराजगंज: भाजपा की ओर से निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा सोमवार को विकास खंड मिठौरा के ग्राम सभा औराटार और विकास खंड निचलौल के टिकुलहिया पहुंची. विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप बिना भेदभाव के सभी गरीबों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है. पहले गरीबों के राशन पर डकैती और भ्रष्टाचार का बोलबाला होता था. गरीब को राशन नहीं मिलता था, आज देश में 80 करोड़ और यूपी में 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है.

राज्य मंत्री ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर संभाली. प्रधानमंत्री बनने पर उन्होंने 140 करोड़ लोगों को परिवार की तरह समझकर भलाई का काम किया. जिसके परिणाम स्वरूप देश की जनता उनके आह्वान पर लगातार बीजेपी को आशीर्वाद प्रदान कर रही है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार के नहीं होने से लोगों को शौचालय, आवास, राशन, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली के लिए भटकना पड़ता था. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की तस्वीर और तकदीर दोनों बदली है. उनके नेतृत्व में भारत का सम्मान बढ़ा है और देश की सीमाएं सुरक्षित हुई हैं.

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि भारत में आज वैश्विक स्तर का इंफ्रास्ट्रक्चर, हाइवे, रेलवे, एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है. एम्स और फर्टिलाइजर के कारखाने बन रहे हैं. जनता की सुविधा के लिए प्रत्येक गांव को सड़क, पेयजल जैसी योजनाओं से जोड़ने का काम हो रहा है. आने वाले 22 जनवरी 2024 का दिन सुनहरे अक्षरों में दर्ज किया जाएगा, क्योंकि इस दिन 500 साल बाद अयोध्या में रामलला अपने भव्य राम मंदिर में विराजित होंगे. पूरी दुनिया इस ऐतिहासिक पल की साक्षी बनेगी. अयोध्या में राम मंदिर के लिए करीब पांच शताब्दियों का इंतजार खत्म होने वाला है. उस दिन सभी लोग अपने अपने घरों में कम से कम 5 - 5 दिए अवश्य जलाए.

इसे भी पढ़े-अखिलेश ने आगरा टेंट सिटी पर कसा तंज, बोले- इस बार यूपी के ठेकेदारों से बनवाइयेगा

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विश्वजीत सिंह आशु ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ राम राज्य की परिकल्पना को साकार करने का कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि सपा बसपा और कांग्रेस की हर योजना तुष्टिकरण की चाशनी में डूबी रहती थी. आज भी उनके भ्रष्टाचार के प्रमाण सामने आ रहे है. उनके नेताओ के यहां नोट की गड्डियां मिल रही है. नेता मंत्री जेलों में है. सदर विधायक जय मंगल कन्नौज्जिया ने कहा कि पीएम मोदी के संकल्पों के अनुरूप सरकार की योजनाएं वंचितों, गरीबों, दलितों को लाभ दिलाते हुए उनके जीवन मे परिवर्तन का माध्यम बन रही हैं. मोदी की गारंटी वैन इसी बात की गारंटी दे रही है.

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने गोदभराई, अन्नप्राशन संस्कार, विभिन्न विभाग के लाभार्थियो को योजनाओ को प्रमाण पत्र वितरित किया. केन्द्रीय मंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर अलग अलग विभागो के स्टालो का निरीक्षण किया. कार्यक्रम के बीच मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण उपस्थित जनसमुदाय को दिखाया गया.

यह भी पढ़े-बिलकीस बानो केस; कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी बोले, कोर्ट का फैसला भाजपा के गाल पर करारा तमाचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.