महराजगंज: जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र के क़स्बे में उस समय हंगामा हो गया, जब तस्कर नेपाल से कई गाड़ियों में भर कर विदेशी मटर लेकर जा रहे थे. जिसके बाद स्थानीय लोग तस्करी की पांच गाड़ियों को रोककर तस्करों से मारपीट करने लगे. वहीं कस्बे में हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस से भी लोगों के बीच काफी देर तक हंगामा चलता रहा. पुलिस ने जब तस्करी की पांच गाड़िया और एक तस्कर को गिरफ्तार किया तब जाकर स्थानीय लोग शांत हुए.
कस्बे के अंदर से लग्जरी कारों में मटर तस्करी की आवाजाही से तंग लोगों ने 5 कारों को रोका और उसमें विदेशी मटर देखकर तस्कर को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया. यह देख तस्कर भागने लगे, लेकिन चारों तरफ से लोग तस्करों पर टूट पड़े. हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों ने पुलिस कर्मियों को भी भला बुरा कहना शुरू कर दिया. अंत में सीओ फरेंदा अशोक कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे. लोगों को समझा कर गुस्सा शांत कराया. पुलिस ने विदेशी मटर लदी पांच गाड़ियों और एक तस्कर को पकड़कर कार्रवाई में जुट गई है.
सबसे बड़ी बात यह है कि भारत-नेपाल की 84 किलोमीटर खुली सीमा होने के नाते पुलिस व एसएसबी की टीम को इस तरह की कार्रवाई में कठिनाइयां होती हैं. तस्कर खुली सीमा होने के नाते उसका लाभ उठाते हैं. अगर बात किया जाए तस्करी की तो इन दिनों बॉर्डर पर मटर और छुहारा की तस्करी जोरों पर हो रही है. इतना ही नहीं इनमें स्थानीय पुलिस की मिलीभगत भी बताई जा रही है.